सूर्य सप्तमी पूजन से मिलता है सौभाग्य

0
992

माघ सूर्य सप्तमी को सूर्योदय के काल में भगवान सूर्य को गंगाजल से अध्र्य देना चाहिए। इसके बाद रोली मौली, चंदन फल-फूल, चावल, धूप, दीप, जनेऊ और दक्षिणा देनी चाहिए। परिक्रमा भी करनी चाहिए। अध्र्य देते समय मंत्रों का उच्चारण करते रहना चाहिए। सूर्य सप्तमी से सौभाग्य और यश की प्राप्ति होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here