हिरण का दिखना सौभाग्यवर्धक है या अनिष्टकारी

0
3561

हांलाकि हिरणों को अब सामान्य तौर पर नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि शहरीकरण हो गया है और हिरणों की संख्या में भी कमी आई है, ऐसे में इसे शहरोें में देखना तो अब मुश्किल ही होता है, लेकिन ग्रामीण व जंगल के क्ष्ोत्रों की यात्रा के दौरान के इनके दर्शन प्राय: हो जाते हैं। हिरण के दिखने को लेकर हम विचार करें, इससे पहले हमे हिरणों के महत्व पर प्रकाश डालना होगा।

पूर्व काल में हिरण की खाल के आसन बनते थ्ो, जिन्हें श्रेष्ठ माना जाता था। अब इनका प्रयोग प्रतिबंधित है। आइये, जानते हैं कि दूर दराज की यात्रा के दौरान हिरण दिख्ो तो इसका क्या मतलब है। यात्रा के समय या प्रात:काल हिरण अगर दाहिने या बायें मिले तो अत्यन्त लाभदायक होता है। इस शकुन से धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इस दिशा में इंगित करता है। शकुन की दृष्टि से यह अत्यन्त सौभाग्यकारी शकुन है।

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here