इस उपाय से दूर होगी हकलाने की आदत

0
2331

हकलाना एक बड़ी समस्या है, इसकी वजह से आपका पूरा व्यक्तित्व प्रभावित होता है। यूं तो यह छोटा सा दोष है, लेकिन इसका असर हमारे पूरे जीवन पर पड़ता है।

भावनाओं को व्यक्त करने में अड़चन आती है। आम तौर पर यह समस्या जन्म से होती है, तमाम वजहें बताई जाती हैं, बचपन में प्रयास भी किये जाते हैं, कई बार प्रयास सफल हो जाते हैं, लेकिन कई बार असफलता मिलती है। ऐसी सूरत के लिए हम एक आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जो कि प्रभावी माना जाता है।

Advertisment

जिसे आसानी से आजमाया जा सकता है। इस उपाय को आप स्वयं या जिसको यह समस्या हो, उसे आजमाने को कहें, अनुभव में आया है कि इससे लाभ होता है। आप साबुत सुपारी को लाल चंदन में सात दिन तक डुबोये रखकर बाद में छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। इन टुकड़ों के चूसने से हकलाना दूर होता है। इस प्रयोग को विश्वास के भाव से करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here