श्वास रोग से मुक्ति की चमत्कारिक औषधि

0
2059

श्वास लेने में कठिनाई की समस्या बढ़ती जा रही है, चूंकि पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है और प्रदूषण तेजी से दुनिया में बढ़ता जा रहा है, ऐसे में श्वास सम्बन्धित बीमारियां तेजी से बढ़ रह हैं। इसके तमाम उपचार वैसे तो उपलब्ध है, लेकिन यहां हम आपको एक आसान घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए हितकर साबित हो सकता है। इसके प्रयोग से आप कुछ ही समय में श्वास सम्बन्धित बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं।

यह उपाय अत्यन्त सरल होने के साथ ही पारम्परिक रूप से इस्तेमाल हमारी पीढ़ियां करती आयी हैं और उन्हें लाभ भी प्राप्त हुआ है। आइये, जानते हैं वह घरेलू नुस्खा, जिसके उपयोग से आप श्वास सम्बन्धित रोग से मुक्ति पा सकते हैं। पीपल की छाल का चूर्ण लें या फिर खैर की लकड़ी का चूर्ण तीन ग्राम लें, या फिर मोरपंखी की भस्म एक ग्राम लें। इन्हें शहर के साथ मिलकर इसका सेवन करें। आपके श्वास सम्बन्धित रोग का प्रभावी उपचार सरलता से हो जाएगा।

Advertisment

कुछ समय तक इसका सेवन करें, ध्यान रखे, ऐसी वस्तु न खायें, जिससे श्वास रोगों को बढ़ावा मिलता है, जैसे ठंडी वस्तु या ठंडी तासीर की कोई वस्तु। इस उपचार के करने से आपको डॉक्टरों के क्लीनिक व अस्पतालों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी।

यह भी पढ़ें – गुरुतत्व का वैदिक रहस्य – एक वैदिक कालीन प्रसंग

यह भी पढ़ें – गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु ही महेश्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here