दैनिक तर्पण की आसान विधि : पितृपक्ष

3
19472

दैनिक तर्पण विधि

पितर जिस प्रसन्न होते हैं, उसका कल्याण का मार्ग स्वत: खुलता जाता है। विशेष तौर पर पितृपक्ष में तर्पण जरूर करना चाहिए, इससे पितर प्रसन्न होता है। आइये, जानते है,

तर्पण की विधि-

सबसे पहले तसले या थाली में पानी भर लें, फिर उसमें काला तिल, जौ और सफेद फूल या गुलाब का फूल डाल दें।
– दो कुश की पवित्री तीसरी यानी कनिष्ठा के बगल वाली उंगली में धारण कर लें।
– धोती पहने, जिसमें लांग होनी चाहिए। साथ में गमछा भी शरीर पर धारण कर लें। कम से कम यह वस्त्र शरीर में धारण करने चाहिए।
– सीधा जनेऊ रखते हुए सबसे पहले सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। पूर्व दिशा की ओर मुह करके सूर्य भगवान को 12 बार तर्पण करना चाहिए।
तर्पण के दौरान का मंत्र– ॐ सूर्याय तर्पयामी  या “ॐ घृणि: सूर्य आदित्य ओम्” 

Advertisment

ऋषि, मुनि, गुरु और सप्तऋषि मंडल के ऋषियों का ध्यान करते हुए अब 11 बार बाये अंगूठे और अंगुलियों के बीच के भाग से जल अर्पित करना चाहिए।

सप्तऋषि के तर्पण का मंत्र– ॐ सप्तऋषिभ्यो तर्पयामी या   देवेभ्याे ऋषिभ्यो तर्पयामी

इसके बाद पितरों को 16 बार जल तर्पण करना चाहिए। इस समय क्रिया के दौरान जनेऊ उल्टा पहन लेना चाहिए।

पितरों को तर्पण का मंत्र– ॐ पितृदेवेभ्यो तर्पयामी

इस क्रिया के दौरान उक्त मंत्र का जप करते हुए 16 बार तर्पण करें। ध्यान दे कि इस क्रिया के दौरान दहिने हाथ के अंगूठे और उंगलियों के मध्य के भाग से पितरों का तर्पण करना चाहिए।

ध्यान दें– जल अर्पण, तर्पण व श्राद्ध में नीचे दिए मंत्र का जप करें।

  • जल अर्पण, तर्पण और श्राद्ध में — “ॐ पितृभ्यः स्वधा नमः”, “ॐ सर्वपितृभ्यः स्वधा नमः”

  • पूजन, आवाहन या पितरों को देवतुल्य संबोधन में — “पितृ देवेभ्यो नमः”

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पितरों को जब आप तर्पण देना शुरू करें तो दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर ले। पितरों को तर्पण दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर किया जाता है। कहने का मतलब जिस स्थान पर आप खड़े होकर तर्पण कर रहे हैं, उसी स्थान पर दक्षिण की ओर मुंह कर कर खड़े हो जाए

ध्यानार्थ- तर्पण करते कम से कम दो वस्त्र धारण करने चाहिए। एक तो धोती, जिसमें लाँग हो, दूसरा ऊपरी शरीर के लिए गमछा हो, जिससे शरीर के ऊपरी भाग को ढका जाए।

आभार –

लेखक विष्णुकांत शास्त्री
विख्यात वैदिक ज्योतिषाचार्य और उपचार विधान विशेषज्ञ
38 अमानीगंज, अमीनाबाद लखनऊ

मोबाइल नम्बर- 99192०6484 व 9839186484

श्राद्ध और तर्पण में क्या अंतर है?

पितरों के लिए श्रद्धा से किए गए मुक्ति कर्म को श्राद्ध कहते हैं तथा तृप्त करने की क्रिया और देवताओं, ऋषियों या पितरों को तंडुल या तिल मिश्रित जल अर्पित करने की क्रिया को तर्पण कहते हैं

पितृ ऋण से मुक्ति के लिए श्राद्ध जरूरी, जाने- श्राद्ध पक्ष का महत्व

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80/

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here