जनता देशद्रोहियों को जवाब देगी और श्री मोदी आतंकवादियों को

0
20

नयी दिल्ली, 03 मई (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस द्वारा फिर से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने को सेना और देश की भावनाओं का अपमान बताते हुए शनिवार को कहा कि यह कांग्रेस की भारत के मनोबल को तोड़ने तथा पाकिस्तान के पक्ष में सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा ने आज यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की देशविरोधी मानसिकता पर कड़े प्रहार किए।

Advertisment

डॉ. पात्रा ने कहा,“ कांग्रेस ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी मीटिंग के तुरंत बाद सांसद चरणजीत सिंह चन्नी से प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। यह सिर्फ बयान नहीं, कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है, जो भारतीय सेना के शौर्य पर सीधा हमला और देश की भावनाओं का अपमान है।”

उन्होंने कहा कि भले ही, कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार, श्री राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी आतंकवादी हमलों को गंभीरता से न लें, देश की जनता की भावनाओं को न समझें, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि उन्हें भारतीय सेना के मनोबल को बार-बार गिराने की छूट मिल जाए। यह देश की जनता की संवेदनाओं के साथ खुला खिलवाड़ है। हाल ही में, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला हुआ, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का वातावरण है। इस बीच, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित किए गए। लेकिन इसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाई गई, जो पूरी तरह से एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा प्रतीत होती है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीमावर्ती प्रदेश पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चन्नी जी ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा, “कोई एयर स्ट्राइक नहीं हुई थी। अगर आपके ऊपर बम गिरा हो, तो क्या आपको पता नहीं चला? मैंने तो हमेशा इसका सबूत मांगा है।”

डॉ. पात्रा ने कहा,“यह बयान केवल एक व्यक्ति की राय नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की सुनियोजित रणनीति है। एक तरफ खरगे जी सीडब्ल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पढ़ते हैं और दूसरी ओर सीमावर्ती प्रदेश के बड़े नेता समानांतर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय सेना के शौर्य को झुठलाते हैं। यह कांग्रेस पार्टी की दोहरी और दोगली नीति को उजागर करता है।”

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में भारी खलबली मच गई थी। वहां के मंत्री और सैन्य अधिकारी आज भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे। भारतीय मीडिया में भी इस विषय पर लगातार चर्चा होती रही है, जिसमें पाकिस्तान के बयानों को प्रसारित किया गया है, जो सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि करते हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी का यह कहना कि “कोई एयर स्ट्राइक नहीं हुई है,” यह केवल सेना ही नहीं, बल्कि पूरे देश के मनोबल को चोट पहुंचाना है। यह प्रश्न उठता है आखिर कांग्रेस क्यों बार-बार ऐसे अवसर तलाशती है कि पाकिस्तान की सरकार, सेना और आतंकवादियों को ऑक्सीजन मिल सके? कांग्रेस पार्टी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए। देश की सुरक्षा और सेनाओं के सम्मान के मुद्दे पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत बन चुकी है, लेकिन इस बार देश इसे स्वीकार नहीं करेगा। सेना के शौर्य का अपमान और देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

डॉ. पात्रा ने कहा,“ कांग्रेस पार्टी हर समय पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और पाकिस्तान की सेना को ऑक्सीजन सप्लाई करती है और उनका मनोबल बढ़ाती है। यह उनका पुराना तरीका रहा है। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी दिखती है, लेकिन भीतर से यह पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है। ऐसा नहीं हो सकता कि हर दिन कांग्रेस नेता आकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करे और भारत को कोसे, प्रधानमंत्री श्री मोदी के खिलाफ़ बोले और पाकिस्तान के समर्थन में बयान दे। एक-दो बार होने पर संयोग कह सकते हैं, लेकिन बार-बार होने पर संयोग नहीं कह सकते हैं। बाइस अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद से हर दिन कांग्रेस नेताओं की बयानबाज़ी जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने कहा कि “हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए। पाकिस्तान का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है और हमें पाकिस्तान का पानी बंद नहीं करना चाहिए।“ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पहले दिन से रोना-धोना शुरू कर दिया कि युद्ध नहीं होना चाहिए, युद्ध अच्छी बात नहीं है, पाकिस्तान को छोड़ देना चाहिए। सवाल उठता है कि जब हमारे देश की आत्मा पर हमला हो रहा है, तो उन्हें क्यों छोड़ देना चाहिए? इसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मंत्री आर.बी. तिम्मापुर ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है। जो आतंकी आए थे, उन्होंने किसी से धर्म नहीं पूछा, सीधे गोली चला दी। जो लोग कह रहे हैं कि आतंकियों ने मजहब पूछकर मारा, वे भ्रमित हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि “आपके लिए पाकिस्तान दुश्मन देश होगा, हमारे लिए तो वह पड़ोसी देश है।”

डॉ. पात्रा ने कहा,“ असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कांग्रेस का एक बड़ा नेता अटारी बॉर्डर पार कर चुपके से पाकिस्तान गया और 15 दिन वहीं रहा। क्योंकि, यदि वह एयरपोर्ट से जाता, तो पकड़ा जाता। इसलिए चोरी-छिपे अटारी से गया और 15 दिन इस्लामाबाद में रहा। हेमंता जी ने यह भी कहा कि उस नेता के बच्चे भी भारत के नागरिक नहीं हैं। यह बहुत गंभीर विषय है। बी.के. हरिप्रसाद कहते हैं कि हमारे लिए तो पाकिस्तान प्यारा पड़ोसी देश है। जब आपके नेता वहां 15 दिन रहते हैं और आपके बच्चों की नागरिकता भारत की नहीं है, तो पाकिस्तान आपको प्यारा लगेगा ही। रॉबर्ट वाड्रा आतंकी हमला होते ही सामने आ गए और हिंदुत्व को कोसने लगे। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह आतंकी हमला इसलिए हुआ क्योंकि हिंदुत्व मुसलमानों को परेशान करता है। कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकियों ने मारने से पहले कोई धर्म नहीं पूछा, उनके पास समय ही नहीं था ऐसा करने का। सवाल उठता है कि क्या विजय वडेट्टीवार पर्यटकों से ज़्यादा जानते थे?”

डॉ. पात्रा ने कहा,“ श्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पहलगाम हमला विभाजन के समय के अधूरे सवालों का परिणाम है। उन्होंने आतंक को परोक्ष रूप से जस्टिफाई किया। हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया भारत पर थूक रही है। पानी और बिजली रोक कर किसी से बदला नहीं लिया जा सकता। सरकार आतंकियों का खात्मा नहीं कर पा रही है, इसलिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ रही है। दहशतगर्दी तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कनाडा और अमेरिका में भी है। गोली-बंदूक से समाधान नहीं निकलता, समाधान टेबल पर बैठकर निकलता है।“

डॉ. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के बयान से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी बाहर से सीडब्ल्यूसी और अंदर से पीडब्ल्यूसी हैं, बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमिटी और अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमिटी। कांग्रेस नेता कहते हैं कि “हमें रेज़ोल्यूशन में स्ट्रैटेजी बता दीजिए, हमें यह बता दीजिए कि कहाँ, कैसे, किस समय और किस हथियार से क्या किया जाएगा?”

उन्होंने कहाख्“ मैं आपको गारंटी से कहता हूँ, अगर इन पीडब्ल्यूसी वालों को स्ट्रैटेजी बता दी जाए तो ये बिना एक पल गंवाए दौड़ पड़ेंगे और पाकिस्तान को पहले जानकारी देने के लिए होड़ मचा देंगे। सारे पीडब्ल्यूसी वाले पाकिस्तान पहुँच जाएँगे।”

डॉ. पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान की संसद में पीटीआई के सीनेटर सैफुल्ला अब्रू ने कहा, “अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत भारत की पूरी विपक्षी पार्टियां पहलगाम हमले की निंदा कर रही हैं। चाहे वह दिल्ली की आम आदमी पार्टी हो या उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी, कोई भी मोदी जी का समर्थन नहीं कर रहा है, सब विरोध कर रहे हैं। सबने कहा कि यह तुम्हारा मामला है, तुम पहले ही मुसलमानों के खिलाफ़ हो, और अब तुमने खुद को ढकने के लिए यह सब किया है।”

उन्होंने कहा,“ पाकिस्तान की संसद में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की सराहना और जय-जयकार हो रही है। तो राहुल गांधी ने सोचा, हमारे रावलपिंडी अलायंस के दो लोग तारीफ़ बटोर चुके हैं, तो हम पीछे क्यों रहें? उन्होंने चन्नी जी को कहा कि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद आप तुरंत प्रेस कॉन्फ़्रेंस करें, ताकि पाकिस्तान में हमारी भी जय-जयकार हो सके। अब देखिए, कल से राहुल गांधी की भी पाकिस्तान में जय-जयकार शुरू हो जाएगी। पाकिस्तान के सीनेट में उनकी भी तारीफ़ होगी। आप सोच कर देखिए कि ये किस प्रकार के लोग हैं, और कांग्रेस पार्टी की ‘पाकिस्तान वर्किंग कमिटी” देश के खिलाफ़ किस प्रकार का माहौल बना रही है। हिंदुस्तान की जनता सब देख रही है। हिंदुस्तान की जनता इन देशद्रोहियों को जवाब देगी और प्रधानमंत्री श्री मोदी आतंकवादियों को जवाब देंगे।”

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here