नई दिल्ली, 4 मई,(एजेंसी)। पहल्गाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी।
हमले के बाद भारत की संभावित सैन्य प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं।
इस क्रम में:
-
30 अप्रैल को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पीएम मोदी से उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित थे।
-
3 मई दोपहर 12 बजे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात हुई, जो लगभग 40 मिनट चली।
-
3 मई शाम 6 बजे नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जो एक घंटे तक चली।
इससे पहले, 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों को पाकिस्तान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी छूट देने का निर्देश दिया था।