भव्य रक्तदान शिविर: युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया योगदान

0
707

 टीएमसी और केजीएमयू के सहयोग से हुआ आयोजन

लखनऊ। टीएनसी ट्रस्ट ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के सहयोग से शनिवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।

Advertisment

शिविर का नेतृत्व ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमती रति व्यास नागर ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान को महान दान बताते हुए कहा कि – “एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।”

कार्यक्रम में ट्रस्ट के सक्रिय स्वयंसेवक प्राची वैश, हर्षिता, अनन्या मिश्रा, अंशु प्रजापति, प्रियांशी मौर्य, अंकित वर्मा, अनन्या यादव, अनुष्का गुप्ता, आर्या मिश्रा, स्वजल गुप्ता, प्रियांशी यादव, निखिल कुमार शुक्ला, गरिमा यादव समेत कई अन्य युवाओं ने रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

यह शिविर न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा बल्कि समाज में रक्तदान की महत्ता को समझाने और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरक पहल के रूप में सामने आया।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here