‘नागज़िल्ला’ की शूटिंग शुरू होते ही मचा धमाल

0
1131

कार्तिक आर्यन का नाग अवतार बना चर्चा का विषय

मुंबई, 1 नवंबर (एंटरटेनमेंट डेस्क)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म “नागज़िल्ला” की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जा रही है और इसे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे अनोखी फैंटा-हॉरर कॉमेडी माना जा रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक नाग-अवतार में नजर आने वाले हैं, जो दर्शकों के लिए पूरी तरह नया अनुभव होगा।

शनिवार को कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने फिल्म की क्लैपबोर्ड पकड़ी हुई है। बोर्ड पर लिखा था “Naagzilla – Day 1”। पोस्ट में उन्होंने लिखा — “1 Year of #BhoolBhulaiyaa3, Day 1 of #Naagzilla, Har Har Mahadev, 14th August 2026.” इस घोषणा के साथ ही बॉलीवुड जगत में हलचल मच गई।

Advertisment

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, “नागज़िल्ला” एक सुपरनैचुरल ड्रामा है जिसमें भारतीय पौराणिक तत्वों को आधुनिक तकनीक और विजुअल इफेक्ट्स के साथ जोड़ा गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन का किरदार एक “शेप-शिफ्टिंग नाग” यानी रूप बदलने वाले सर्प का है, जो अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष की प्रतीकात्मक कहानी को आगे बढ़ाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में कुछ बड़े सरप्राइज कैमियो भी होंगे, जिनमें एक शीर्ष अभिनेत्री का नाम गुप्त रखा गया है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई और हैदराबाद के विशेष सेट पर की जा रही है, जहां VFX और CGI तकनीक का व्यापक उपयोग किया जाएगा।

कार्तिक आर्यन के इस नए अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फैंस ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा — “भूल भुलैया के बाद अब नागज़िल्ला का इंतजार रहेगा!” वहीं कई यूज़र्स ने इसे बॉलीवुड का “सबसे बड़ा विजुअल फैंटसी एक्सपेरिमेंट” बताया।

फिल्म समीक्षकों का कहना है कि “नागज़िल्ला” हिंदी सिनेमा के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकती है, क्योंकि अब तक नाग कथा को टीवी धारावाहिकों में ही देखा गया है। धर्मा प्रोडक्शन्स इस बार इसे बड़े पर्दे पर उच्च तकनीकी गुणवत्ता के साथ पेश करने जा रहा है। फिल्म की रिलीज़ डेट पहले ही घोषित की जा चुकी है — 14 अगस्त 2026, नागपंचमी के अवसर पर।

फिल्म इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के जरिए खुद को एक नए स्तर पर स्थापित करने की कोशिश की है। रोमांटिक और कॉमिक भूमिकाओं के बाद यह उनका सबसे बड़ा जोखिम भरा लेकिन चुनौतीपूर्ण किरदार होगा।

“नागज़िल्ला” की घोषणा के बाद बॉलीवुड में सुपरनैचुरल और पौराणिक विषयों पर आधारित फिल्मों की संभावनाएं फिर से चर्चा में आ गई हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म न सिर्फ विजुअली भव्य होगी बल्कि एक गहरी सांस्कृतिक जड़ से जुड़ी कहानी भी पेश करेगी।

#KartikAaryan, #Naagzilla, #Bollywood, #SupernaturalFilm, #DharmaProductions, #NagAvatar, #BollywoodNews, #FantasyHorror, #IndianCinema, #NaagFilm

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here