लखनऊ, 15 दिसम्बर। जानकीपुरम तृतीय वार्ड के पार्षद दीपक लोधी ने जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-2 एवं सेक्टर-9 में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देते हुए पार्षद दीपक लोधी लगातार भाजपा की जनकल्याणकारी मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रूप से उपलब्ध कराई जा सकें।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कॉलोनीवासी उपस्थित रहे। पार्षद दीपक लोधी ने उपस्थित नागरिकों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति आगे भी इसी तरह बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।
स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण की पहल के लिए पार्षद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इस कार्य की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। साथ ही कॉलोनीवासियों ने क्षेत्र में चल रही सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया और नगर निगम की कार्यशैली की सराहना की।
इस अवसर पर उत्तर मंडल-5 के मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और क्षेत्रवासियों में विकास कार्यों को लेकर उत्साह देखने को मिला।










