डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर की नई सीरीज लॉन्च
लखनऊ , 24 जून (एजेंसी) । जापान की अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी AKAI ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी नई डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर सीरीज़ लॉन्च की है। यह कदम कंपनी की घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने और डायरेक्ट कूल (DC) सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति का हिस्सा है।
aKAI की नई रेफ्रिजरेटर सीरीज 48 लीटर से 230 लीटर तक की विभिन्न क्षमताओं में उपलब्ध है। इन मॉडलों में 1-स्टार से लेकर 5-स्टार तक की एनर्जी रेटिंग्स शामिल हैं। इस श्रृंखला में ग्राहकों को मिलेगा:
- बेहतरीन कूलिंग परफॉर्मेंस
- एंटी-बैक्टीरियल गैसकिट
- टफेंड ग्लास शेल्व्स
- मैन्युअल और पुश-बटन डिफ्रॉस्ट विकल्प
- आकर्षक रंगों में कर्व और ग्लास डोर डिज़ाइन (सिल्वर, वाइन, ब्लू)
इन रेफ्रिजरेटर्स की कीमत ₹13,990 से शुरू होती है, जो कि क्वालिटी और किफायती मूल्य के संतुलन को दर्शाता है।

AKAI के एमडी और सीईओ अनुराग शर्मा ने कहा, “AKAI का उद्देश्य भारतीय घरों तक वैश्विक तकनीक को सुलभ मूल्य पर पहुंचाना है। डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर की यह नई श्रृंखला ऊर्जा दक्षता और उपयुक्त डिज़ाइन के साथ ग्राहकों की रोजमर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह पहल भारतीय होम अप्लायंसेज़ मार्केट में हमारी मौजूदगी को और मज़बूत करेगी।”
कंपनी की इस सीरीज में आधुनिक लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए शामिल हैं:
- बेस स्टोरेज बास्केट
- एलईडी लाइटिंग (सर्ज प्रोटेक्शन सहित)
- बॉटल सेपरेटर, सॉफ्ट क्रिस्पर बास्केट, एग ट्रे
- लक्ज़री सीरीज में ब्यूटी/मेडिसिन बॉक्स (वैकल्पिक)
इन रेफ्रिजरेटर्स में फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर और 160V से 260V तक की वाइड वोल्टेज कम्पैटिबिलिटी है, जिससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन के दौरान भी बेहतरीन कूलिंग मिलती है। ग्राहकों को एक साल की समग्र वारंटी और चयनित मॉडलों पर 10 साल तक की कंप्रेसर वारंटी दी जाएगी।
AKAI की नई डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर सीरीज प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और कंपनी की डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर वेबसाइट akaiindia.in पर उपलब्ध होगी।










