उत्तर भारत में स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता की नई मिसाल

0
45

राष्ट्रपति ने गाजियाबाद में 1200 बेड की यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया

गाजियाबाद, 26 अक्टूबर (एजेंसियां)। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उत्तर भारत के सबसे बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों में से एक — 1200 बेड क्षमता वाले यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया। यह सिर्फ एक अस्पताल का उद्घाटन नहीं था, बल्कि भारत के स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता अभियान की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति ने इसे और अधिक महत्व प्रदान किया। मंच पर चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ, नीति निर्माता और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे — जिससे यह आयोजन एक प्रकार से जन–स्वास्थ्य सम्मेलन का रूप ले चुका था।

Advertisment

🌿 “स्वस्थ भारत, सशक्त भारत” का आधार बनेगी यशोदा मेडिसिटी

अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आधुनिक भारत में विकास का अर्थ केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि हर नागरिक की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा भी है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि “स्वास्थ्य सेवा हर नागरिक का अधिकार बने, न कि विशेषाधिकार।”

राष्ट्रपति ने गाजियाबाद में निर्मित इस मेडिसिटी को “राष्ट्रीय स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता का प्रतीक” बताते हुए कहा कि यह संस्थान देश में अत्याधुनिक तकनीक, उच्चस्तरीय अनुसंधान और मानवीय संवेदना का संगम है।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान निजी चिकित्सा संस्थानों ने जिस संवेदनशीलता से कार्य किया, वही भावना भविष्य के भारत को स्वस्थ बनाएगी।


💊 उत्तर भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का नया युग

यशोदा मेडिसिटी का निर्माण महज तीन वर्षों में किया गया है। इसमें रोबोटिक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी (कैंसर उपचार), कार्डियक केयर, न्यूरो और ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सक डॉ. पी.एन. अरोड़ा और प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा के नेतृत्व में विकसित इस परियोजना का लक्ष्य है — “हर रोगी को बिना विलंब, बिना भेदभाव और बिना विदेश जाने की जरूरत के, विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराना।”

संस्थान में एक विशेष कैंसर रिसर्च ब्लॉक तैयार किया गया है, जहां जीन थेरेपी और इम्यूनोमॉड्यूलेशन थैरेपी पर अनुसंधान चल रहा है। यह सुविधा उत्तर भारत में पहली बार किसी निजी अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है।


🧬 प्रधानमंत्री के “वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल मॉडल” को मजबूत आधार

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े आठ वर्षों में 42 नए मेडिकल कॉलेज, दो एम्स (गोरखपुर और रायबरेली), तथा अनेक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू हुए हैं।

उन्होंने कहा —

“अब वह दौर चला गया जब किसी बड़े इलाज के लिए दिल्ली या विदेश जाना मजबूरी थी। अब उत्तर प्रदेश में ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं।”

मुख्यमंत्री ने इसे ‘डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल’ का परिणाम बताते हुए कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र की साझेदारी से ही प्रदेश स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here