सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

डॉ. बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था। लौहपुरुष पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता का प्रतीक है और आज का यह मार्च उनकी उसी प्रेरणा को स्मरण कराता है। कार्यक्रम में बिन्दू बोरा और स्कूल की प्रधानाचार्या ने भी एकता एवं सामाजिक सौहार्द पर अपने विचार व्यक्त किए।








