ईडी ने 15.41 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 734 करोड़ का जीएसटी घोटाला उजागर

1
398

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (एजेंसियां)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी से जुड़े बड़े घोटाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। ये संपत्तियां घोटाले के मास्टरमाइंड अमित गुप्ता और उसके सहयोगियों की हैं। कार्रवाई रांची अंचल कार्यालय द्वारा की गई, जिनमें कोलकाता और हावड़ा स्थित 10 संपत्तियां शामिल हैं।

ईडी की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 135 फर्जी कंपनियों का नेटवर्क खड़ा कर रखा था। इनके जरिए बिना किसी वास्तविक आपूर्ति के फर्जी चालान जारी किए गए और 734 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) बनाया गया। यह आईटीसी कमीशन पर विभिन्न कंपनियों को बेचकर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इस आपराधिक गतिविधि से गिरोह ने करीब 67 करोड़ रुपये का कमीशन कमाया।

Advertisment

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मुख्य वित्तीय प्रबंधक अमित गुप्ता ने इस काले धन से कई संपत्तियां खरीदीं और डीजीजीआई की जांच शुरू होने के बाद उन्हें रिश्तेदारों और सहयोगियों के नाम पर ट्रांसफर करने की कोशिश की। ईडी इससे पहले इस साल मई में मास्टरमाइंड शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उनके खिलाफ पीएमएलए अदालत में अभियोजन शिकायत दायर की जा चुकी है।

ईडी ने हाल ही में गिरोह के सरगना शिव कुमार देवड़ा की 5.29 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की थी। अब 15.41 करोड़ की संपत्ति की यह नई कुर्की एजेंसी की लगातार जारी कार्रवाई का हिस्सा है। जांच अभी जारी है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here