बेंगलुरु,22 मई (एजेंसी)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को रोजगार के वास्तविक अवसर प्रदान करने के बजाय उन्हें ‘गौरक्षक’ और ‘धर्मरक्षक’ बनने के लिए प्रेरित करके देश का ध्यान रोजगार तथा आर्थिक विकास से हटाने की कोशिश कर रही है।
श्री खरगे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा,“वे नहीं चाहते कि लोगों को उचित रोजगार मिले। वे चाहते हैं कि हर कोई ‘गौरक्षक’ और ‘धर्मरक्षक’ बने। उन्हें अपने बच्चों को ऐसा करने के लिए भेजना चाहिए। हम बेंगलुरु से आगे कर्नाटक का निर्माण जारी रखेंगे, क्षेत्रीय केंद्र बनाएंगे और युवाओं और देश के लिए रोजगार पैदा करेंगे।” एसटी संग्रह और निवेश प्रवाह दोनों में कर्नाटक को शीर्ष तीन राज्यों में शुमार बताते हुए उन्होंने कहा “हम एक आर्थिक केंद्र हैं, और स्थानीय आर्थिक त्वरक स्थापित करने के लिए बेंगलुरु से आगे जा रहे हैं। इसमें क्या गलत है।”
गृह मंत्री जी परमेश्वर के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए विपक्ष को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया और कहा, “बिल्कुल, यह राजनीतिक निशाना है। पिछले 10 सालों से आयकर और ईडी जो कर रहे हैं, उसमें कुछ भी नया नहीं है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ कुल 193 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन दोषसिद्धि दर क्या है।”
मैसुरु शहर विकास प्राधिकारण (मुडा) मामले में ईडी के हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए श्री खरगे ने कहा,“अभी तक धन शोधन का कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। यह कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध है। जो भी विपक्षी दल भाजपा की राह पर चलने से इनकार करता है, उसे निशाना बनाया जाता है।”