ए-खाता रूपांतरण के बहाने सरकार दिनदहाड़े कर रही है लूट

0
263

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दिवाली के तोहफे के तौर पर बी खाते को ए खाते में बदलने की बात कहकर जनता को भ्रमित कर लोगों का पैसा लूट रही है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सरकार ने संपत्ति के दिशानिर्देश मूल्य पर 5 प्रतिशत का भुगतान करके बी खाते को ए खाते में बदलने की अनुमति दी है। बीबीएमपी नगर निगम अधिनियम के तहत ए और बी खाते जैसी कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा कि खाता परिवर्तन के नाम पर जनता में भ्रम पैदा किया जा रहा है और इसे दिनदहाड़े लूट कर रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि अगली सरकार जब सत्ता में आएगी तो पुरानी व्यवस्था लागू होगी और लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि 30/40 फीट के प्लॉट को बी खाते से ए खाते में बदलने में लगभग 4 से 5 लाख रुपये का खर्च आएगा, जबकि एचएसआर निर्माण में 25 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके जरिए जनता पर बोझ डालकर खजाना भरने की कोशिश की जा रही है।

कुमारस्वामी ने कहा कि खाता परिवर्तन के लिए महंगा पैसा देने के बजाय, लोग दो साल इंतजार करें। हमारी सरकार सत्ता में आने पर संपत्ति पिछली व्यवस्था के तहत आसानी से मिलेगी। उन्होंने याद दिलाया कि जब जनता दल की सरकार सत्ता में थी, तब 110 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर तय की गई थी और खाते के लिए एक व्यवस्था लागू की गई थी। उस समय भूमि परिवर्तन शुल्क 1500 रुपये था और खाते के लिए 12263 रुपये देने पड़ते थे।

उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शहर में बी खाता क्षेत्र में बारिश के कारण बाढ़ और इमारतें गिर रही हैं, तो क्या ए खाता बनाने से इन घटनाओं में कमी आएगी? उन्होंने गाइडलाइन दर और संपत्ति कर बढ़ाकर गारंटी के नाम पर जनता को लूटने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी ने बेंगलूरु की सड़कों के गड्ढों और औद्योगिक विकास की अनदेखी पर भी सवाल उठाए।

इस मौके पर जेडीएस विधायक दल के नेता सी.बी. सुरेश बाबू, विधान परिषद सदस्य टी.ए. सरवन, टी.एन. जावराई गौड़ा, विवेकानंद, एस.एल. भोजे गौड़ा, पूर्व वेंकटराव नादगौड़ा, बेंगलूरु शहर जेडीएस अध्यक्ष एच.एम. रमेश गौड़ा, जेडीएस राज्य महिला इकाई अध्यक्ष राशि रामेगौड़ा और अन्य उपस्थित थे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here