स्मार्त विधि से पूजन के मायने

0
1225

स्मार्त विधि का अर्थ समझने के लिए पहले “स्मार्त” शब्द को समझना ज़रूरी है।

1. स्मार्त का अर्थ

  • “स्मार्त” शब्द “स्मृति” से बना है।

    Advertisment
  • वेदों के बाद जो धर्मशास्त्र, गृह्यसूत्र, आचारसंग्रह और मनुस्मृति, याज्ञवल्क्यस्मृति आदि ग्रंथ बने, उन्हें स्मृति ग्रंथ कहते हैं।

  • उन स्मृति ग्रंथों में बताए अनुसार जो विधि की जाती है, उसे ही स्मार्त विधि कहा जाता है।

  • यानी — वेदमंत्रों पर आधारित विधि नहीं, बल्कि स्मृति-आधारित और सामान्य गृहस्थों के लिए सरल रीति-नीति।


2. स्मार्त विधि क्या है?

  • वैदिक विधि कठिन होती है — उसमें यज्ञ, अग्निहोत्र, ऋग्वेद-यजुर्वेद के मंत्र और विशेष पुरोहित आवश्यक होते हैं।

  • लेकिन सभी लोग वेदपाठी नहीं होते, इसलिए बाद में स्मृति ग्रंथों ने सरल नियम बताए, ताकि हर गृहस्थ पितृकर्म कर सके।

  • यही स्मार्त विधि कहलाती है।


3. श्राद्ध–तर्पण में स्मार्त विधि

  • पितरों को तिल, जल, अक्षत अर्पित करके “स्वधा” मंत्र बोलना।

  • पिंडदान (चावल के गोले) बनाकर पितरों को अर्पित करना।

  • ब्राह्मणों को भोजन कराना और दक्षिणा देना।

  • देवता–ऋषि–पितर तीनों को स्मरण करना।

यह सब बिना यज्ञ–अग्निहोत्र के, केवल संकल्प, आह्वान और अर्पण से सम्पन्न होता है।


4. सारांश

👉 स्मार्त विधि = स्मृति ग्रंथों पर आधारित, सामान्य गृहस्थ के लिए सरल रीति-नीति।
👉 इसमें वेद मंत्रों के स्थान पर सामान्य मंत्र (“ॐ पितृभ्यः स्वधा नमः”) प्रयोग होते हैं।
👉 यह विधि श्राद्ध, तर्पण, विवाह, संस्कारों में सर्वाधिक चलन में है।

#स्मार्तविधि, #पूजनविधि, #हिंदूपूजा, #श्राद्धविधि, #हिंदूधर्म, #पितृकर्म, #स्मार्तपूजन, #धार्मिकज्ञान, #हिंदूपरंपरा, #सनातनधर्म

दैनिक तर्पण की आसान विधि : पितृपक्ष

पितृ ऋण से मुक्ति के लिए श्राद्ध जरूरी, जाने- श्राद्ध पक्ष का महत्व

श्राद्ध–तर्पण की परंपरागत तीन विधियाँ

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here