संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन यात्रा का लखनऊ आगमन

0
368

सरस्वती शिशु मंदिर में होगी विचार संगोष्ठी

लखनऊ, 13 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकली “पंच परिवर्तन यात्रा” सोमवार को पांच सौ किलोमीटर की यात्रा तय कर लखनऊ पहुंचेगी। यह यात्रा 3 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर से प्रारंभ हुई थी, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों से होती हुई अब राजधानी लखनऊ पहुंचेगी।

यात्रा के आगमन पर भारतीय केसरिया वाहिनी द्वारा एक विशेष “विचार संगोष्ठी” का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी का उद्देश्य संघ के पाँच उद्देश्यों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाना और संगठन के विचारों को नई दिशा देना है। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन राष्ट्र निर्माण, संगठन विस्तार और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाने का संदेश देगा।

Advertisment

इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख स्वांत रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु नारायण श्रीवास्तव, पूर्व प्रांत संघ चालक (अवध प्रांत) एवं महामना मालवीय मिशन के संस्थापक सदस्य करेंगे। वहीं, मा. संजय हर्ष, राष्ट्रीय सह संगठन सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं पूर्व प्रांत प्रचारक (अवध प्रांत) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भारतीय केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि यह संगोष्ठी “संघ शताब्दी वर्ष” के ऐतिहासिक क्षणों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन यात्रा का यह आयोजन समाज में राष्ट्रीय चेतना और संगठनात्मक एकता का सशक्त प्रतीक बनेगा।

यह कार्यक्रम सोमवार सायं 4 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, रायपुरवा, सेक्टर Q, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here