पटना, 24 अगस्त (एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिना किसी शर्त के राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लालायित है, लेकिन श्री गाँधी चुप हैं और वह तेजस्वी को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनायेंगे।
श्री यादव ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए है। किसी राजनीतिक दल ने अभी तक चुनाव आयोग के पास कोई शिकायत दर्ज नही की है कि किसी व्यक्ति का नाम कट गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार की जनता को मूर्ख बनाने के लिए यात्रा निकाल कर इसे चुनावी मामला बनाना चाहते हैं।
राहुल गांधी द्वारा एक अध्यादेश की कॉपी फाड़ने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस में कभी नहीं बनी है। तेजस्वी मुगालते में हैं और अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनकी पार्टी हाशिये पर चली गयी हैं।










