श्राद्ध पंचांग जानिए

0
76
#सावन, #श्रावणमास, #सावनसोमवार, #भगवानशिव, #मातापार्वती, #मंगलागौरीव्रत, #हरियालीतीज, #शिवपूजा, #सावनकेउपाय, #हिंदूधर्म, #सावननियम, #शिवभक्ति सावन

 श्राद्ध-पंचांग (Lucknow/India मानकर) 👇

दिनांक (2025) वार उदिता तिथि श्राद्ध (किसका)
8 सितम्बर सोमवार प्रतिपदा प्रतिपदा श्राद्ध
9 सितम्बर मंगलवार द्वितीया द्वितीया श्राद्ध
10 सितम्बर बुधवार तृतीया तृतीया श्राद्ध
11 सितम्बर गुरुवार चतुर्थी चतुर्थी श्राद्ध
12 सितम्बर शुक्रवार पंचमी पंचमी श्राद्ध
13 सितम्बर शनिवार षष्ठी षष्ठी श्राद्ध
14 सितम्बर रविवार सप्तमी सप्तमी श्राद्ध
15 सितम्बर सोमवार अष्टमी अष्टमी श्राद्ध
16 सितम्बर मंगलवार नवमी नवमी श्राद्ध (महालय नवमी)
17 सितम्बर बुधवार दशमी दशमी श्राद्ध
18 सितम्बर गुरुवार एकादशी एकादशी श्राद्ध
19 सितम्बर शुक्रवार द्वादशी द्वादशी श्राद्ध
20 सितम्बर शनिवार त्रयोदशी त्रयोदशी श्राद्ध
21 सितम्बर रविवार चतुर्दशी चतुर्दशी श्राद्ध (घात चतुर्दशी)
22 सितम्बर सोमवार अमावस्या सर्वपितृ अमावस्या (सभी पितरों का श्राद्ध)

✅ इस प्रकार, श्राद्ध हमेशा उदिता तिथि (सूर्योदय को विद्यमान तिथि) के अनुसार होगा।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here