ओम प्रकाश राजभर के बागियों ने थामा भाजपा का दामन

0
599

बिहार में ‘सुहेलदेव जनसेवा दल’ एनडीए में शामिल

नई दिल्ली/पटना, 1 नवम्बर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से अलग होकर बिहार में सक्रिय हुए बागी नेताओं ने अब भाजपा का साथ थाम लिया है। सुभासपा के पूर्व नेताओं द्वारा गठित “सुहेलदेव जनसेवा दल” शुक्रवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गया।

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में सुहेलदेव जनसेवा दल के प्रमुख इज़हार अहमद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisment

जेपी नड्डा ने कहा कि, “भाजपा का उद्देश्य हर उस व्यक्ति को जोड़ना है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और न्याय पहुंचाने की सोच रखता है। सुहेलदेव जनसेवा दल का एनडीए में शामिल होना सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

बताया जा रहा है कि इज़हार अहमद और उनके सहयोगी पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के बिहार संगठन से जुड़े हुए थे। बिहार में सुभासपा के नेतृत्व को लेकर मतभेद बढ़ने पर उन्होंने अलग होकर सुहेलदेव जनसेवा दल का गठन किया था।

अब जब बिहार विधानसभा उपचुनावों और 2025 के आम चुनावों की तैयारियाँ तेज़ हैं, तब यह कदम भाजपा के लिए सामाजिक समीकरणों को मजबूत करने वाला माना जा रहा है। वहीं, ओम प्रकाश राजभर इस समय बिहार में स्वतंत्र रूप से संगठन विस्तार में जुटे हैं और उन्होंने अभी तक किसी बड़े गठबंधन से औपचारिक दूरी बनाए रखी है।

इज़हार अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीति से प्रभावित हैं। अब हमारा उद्देश्य बिहार के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाना है।”

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जनसेवा दल के एनडीए में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि यह गठबंधन अब और व्यापक और सर्वसमावेशी हो गया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here