Advertisement
Home Religious Dharm-Sanskriti पितरों की तस्वीर कहाँ लगाएं और कहाँ नहीं, ताकि बनी रहे सुख-शांति!

पितरों की तस्वीर कहाँ लगाएं और कहाँ नहीं, ताकि बनी रहे सुख-शांति!

0
1205

 

घर में पितरों की तस्वीरें लगाना हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इसके कुछ विशेष नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और परिवार पर अच्छा प्रभाव पड़े।

Advertisment

पितरों की तस्वीरें कहाँ न लगाएं

  • ब्रह्म स्थान, किचन या बेडरूम: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के ब्रह्म स्थान (मध्य भाग), रसोईघर या शयनकक्ष में पितरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन जगहों पर तस्वीरें लगाना पितरों का अपमान है, जिससे घर का माहौल खराब हो सकता है और गृह क्लेश बढ़ सकता है।
  • दीवार पर लटकाना: कई लोग पितरों की तस्वीर सीधे दीवार पर लटका देते हैं, जिसे सही नहीं माना जाता है। इसके बजाय, तस्वीरों को लकड़ी के स्टैंड या मेज पर रखना चाहिए। दीवार पर गलत स्थान पर तस्वीरें लटकाने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है।
  • आते-जाते नजर पड़ने वाली जगह: पितरों की तस्वीर ऐसी जगह पर न लगाएं जहाँ घर के सदस्यों या मेहमानों की आते-जाते उस पर नजर पड़े। ऐसा करने से सदस्यों के मन में निराशा की भावना पैदा हो सकती है और जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है।
  • दक्षिण और पश्चिम दीवारें: पितरों की तस्वीरें दक्षिण और पश्चिम दीवारों पर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से सदस्यों की तरक्की रुक सकती है, कार्यों में बाधा आ सकती है और घर की सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है।
  • एक से अधिक तस्वीर: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एक से अधिक पितरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है और आर्थिक संकट मंडरा सकता है।

पितरों की तस्वीरें कहाँ लगाएं

  • उत्तर दिशा: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पितरों की तस्वीर उत्तर दिशा में इस तरह लगानी चाहिए कि उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ हो। ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तरह से तस्वीरें लगाने से परिवार के सदस्यों का संकटों और अकाल मृत्यु से बचाव होता है।
  • ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा): घर के उत्तरी हिस्से के कमरों में ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में भी पितरों की तस्वीर लगाई जा सकती है।
  • दिशा दोष से मुक्त स्थान: जिस भी दिशा में पितरों की तस्वीरें लगाएं, वह जगह दिशा दोष से मुक्त होनी चाहिए।

सही दिशा और स्थान पर पितरों की तस्वीरें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और परिवार के सदस्यों पर भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिलता है, जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।

#PitruTips, #VastuTips, #HinduTraditions, #Ancestors, #HomeDecor, #PositiveEnergy, #FamilyWellbeing, #SpiritualTips, #वास्तुशास्त्र, #पितृदोषपितृ दोष, पितरों की तस्वीर, वास्तु शास्त्र, घर में पूर्वजों की फोटो, वास्तु टिप्स, गृह क्लेश, सकारात्मक ऊर्जा, धार्मिक मान्यताएं, पितृ तर्पण, दक्षिण दिशा

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here