रूसी तेल पर ट्रंप के दावे पर MEA का करारा पलटवार

0
1439

कहा- PM मोदी से कोई बात नहीं हुई

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर,(एजेंसियां)। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई फ़ोन पर बातचीत नहीं हुई। इस तरह, उन्होंने ट्रंप के इस दावे का खंडन किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “… इस सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत हुई या फ़ोन पर बात हुई, मुझे कल दोनों नेताओं के बीच हुई किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।”

बुधवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। यह एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।” पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद, भारत द्वारा रूस से पेट्रोलियम उत्पादों की निरंतर खरीद एक बड़ा मुद्दा बन गई है, जिसके परिणामस्वरूप नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में भारी गिरावट आई है।

Advertisment

 

बुधवार को अपने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस बात से “खुश नहीं” है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है, और तर्क दिया कि ऐसी खरीदारी से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध को वित्तपोषित करने में मदद मिलती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, “वह (मोदी) मेरे दोस्त हैं, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं… हम उनके रूस से तेल खरीदने से खुश नहीं थे क्योंकि इससे रूस को यह बेतुका युद्ध जारी रखने का मौका मिल गया, जिसमें उन्होंने डेढ़ लाख लोगों को खो दिया है।”

उन्होंने कहा, “मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है, और (मोदी) ने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। यह एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन को भी ऐसा ही करने के लिए कहना होगा।”

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here