“सावन 2025: प्रत्येक दिन विशेष शिव पूजन विधि, मंत्र एवं उपाय”

1
1438

सावन मास (सोमवार से रविवार तक) के प्रतिदिन के अनुसार पूजन विधि, मंत्र और विशेष उपाय दिए जा रहे हैं:


🗓 सावन मास: प्रतिदिन पूजन विधि व मंत्र


1. सोमवार (शिव का विशेष दिन)

🔱 मंत्र:
ॐ नमः शिवाय (108 बार)
🔔 विधि:

Advertisment
  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
  • सफेद पुष्प और बिल्वपत्र अर्पित करें
  • दूध, दही, शहद से अभिषेक करें
  • शिव चालीसा का पाठ करें

🪔 विशेष उपाय:

  • कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं
  • व्रत रखें और नमक न लें
  • गरीबों को सफेद वस्त्र या चावल दान दें

2. मंगलवार

🔱 मंत्र:
ॐ रुद्राय नमः
🔔 विधि:

  • सिंदूर व लाल फूल अर्पित करें
  • गुड़ मिश्रित जल से अभिषेक करें

🪔 विशेष उपाय:

  • हनुमान जी को भी दर्शन दें
  • क्रोध, ऋण, कोर्ट केस आदि से मुक्ति हेतु शिवलिंग पर मसूर की दाल चढ़ाएं

3. बुधवार

🔱 मंत्र:
ॐ महेश्वराय नमः
🔔 विधि:

  • शुद्ध जल में केवड़ा या चंदन मिलाकर अभिषेक करें
  • ताजे हरे बिल्वपत्र अर्पित करें

🪔 विशेष उपाय:

  • विद्यार्थियों के लिए बुद्धि और एकाग्रता हेतु शिव पंचाक्षर मंत्र का 108 बार जाप करें
  • हरि घास गाय को खिलाएं

4. गुरुवार

🔱 मंत्र:
ॐ त्र्यंबकाय नमः
🔔 विधि:

  • केसर या चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करें
  • पीले फूल, चने की दाल और केले का भोग लगाएं

🪔 विशेष उपाय:

  • गुरु या ब्राह्मण को वस्त्र या भोजन दान करें
  • बृहस्पति दोष से मुक्ति हेतु शिवलिंग पर पीला चावल चढ़ाएं

5. शुक्रवार

🔱 मंत्र:
ॐ शंकराय नमः
🔔 विधि:

  • गंगाजल, दूध, और शहद से अभिषेक करें
  • सफेद फूल अर्पित करें

🪔 विशेष उपाय:

  • विवाह में विलंब हो तो “ॐ नमः शिवाय” का रुद्राक्ष माला से जाप करें
  • शिव-पार्वती को रोली और मेहंदी चढ़ाएं

6. शनिवार

🔱 मंत्र:
ॐ नीलकंठाय नमः
🔔 विधि:

  • काले तिल और जल से अभिषेक करें
  • काले तिल, सरसों का तेल शिवलिंग के पास रखें

🪔 विशेष उपाय:

  • शनि दोष और राहु-केतु दोष से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक करें
  • शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं, गरीब को जूते या कंबल दें

7. रविवार

🔱 मंत्र:
ॐ सूर्याय शिवरूपाय नमः
🔔 विधि:

  • लाल पुष्प और गंगाजल से अभिषेक करें
  • शंखनाद करें, सूर्य को जल दें

🪔 विशेष उपाय:

  • आत्मबल और आरोग्य हेतु सूर्य-शिव मंत्र जाप करें
  • रोगियों को औषध दान दें

🗓 विशेष तिथि अनुसार उपाय (सावन 2025)

📅 तिथि 🕉 विशेषता 🪔 उपाय
14 जुलाई 2025 प्रथम सावन सोमवार रुद्राभिषेक, 108 बेलपत्र
19 जुलाई 2025 प्रदोष व्रत (शनिवार) दीपदान, शिव तांडव स्तोत्र
21 जुलाई 2025 दूसरा सोमवार पंचामृत से अभिषेक
4 अगस्त 2025 अंतिम सावन सोमवार 11 रुद्राभिषेक मंत्र जाप
8 अगस्त 2025 रक्षाबंधन + सावन समाप्ति भाई की आयु हेतु शिव पूजा, रक्षा सूत्र अर्पण

🌸 श्रावण मास की सामूहिक मंत्र योजना (प्रतिदिन)

दिन जाप की संख्या मंत्र
सोमवार 108 ॐ नमः शिवाय
मंगलवार 51 ॐ रुद्राय नमः
बुधवार 108 ॐ महेश्वराय नमः
गुरुवार 21 ॐ त्र्यंबकाय नमः
शुक्रवार 108 ॐ शंकराय नमः
शनिवार 21 ॐ नीलकंठाय नमः
रविवार 108 ॐ सूर्याय शिवरूपाय नमः

#Sawan2025, #श्रावण_मास, #सावन_पूजन, #ॐनमःशिवाय, #ShivaPuja, #SawanSpecial, #ShravanVrat, #LordShiva,Sawan 2025, सावन पूजन विधि, सावन मंत्र, श्रावण मास उपाय, शिव पूजा, सावन के दिन, Shravan Mahina, Shiva Vrat 2025

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here