‘कॉक’ के ज़रिए LGBTQ+ कहानियों को दे रही हैं मंच
मुंबई, 30 मई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी अब थिएटर की दुनिया में निर्माता के रूप में कदम रखने जा रही हैं। उनका पहला नाटक ‘कॉक’ 6 जून को दिल्ली के मैक्स मुलर भवन और 10 जून को मुंबई के प्रतिष्ठित पृथ्वी थिएटर में मंचित होगा।
ब्रिटिश नाटककार माइक बार्टलेट द्वारा लिखित और मनीष गांधी द्वारा निर्देशित इस नाटक में पहचान, सेक्शुएलिटी और प्यार की जटिलताओं को गहराई से प्रस्तुत किया गया है। इसमें रुताशा राठौर, तनमय धनानिया, साहिर मेहता और हर्ष सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।
श्वेता इस नाटक को अपने प्रोडक्शन हाउस ऑल माय टी के बैनर तले प्रोड्यूस कर रही हैं। उन्होंने इसे प्राइड मंथ के दौरान पेश करने का निर्णय इसलिए लिया ताकि LGBTQ+ समुदाय की कहानियों को सामने लाया जा सके और उन्हें सेलिब्रेट किया जा सके।
श्वेता त्रिपाठी ने कहा:
“थिएटर मेरा पहला प्यार है। ‘कॉक’ को प्रोड्यूस करना मेरे लिए एक व्यक्तिगत और क्रिएटिव फैसला है। मैं ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं जो असहजता के ज़रिए बातचीत, इंपैथी और बदलाव को जन्म दें।”










