लखनऊ। उत्तर मंडल-5 क्षेत्र में आज दिनांक 28 नवंबर, शुक्रवार को एसआईआर सहभागिता अभियान को गति देने के लिए विभिन्न वार्डों में एसआईआर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। वार्ड जानकीपुरम प्रथम के सेक्टर-एफ स्थित पार्षद कार्यालय में मुख्य कैंप लगाया जाएगा। वहीं जानकीपुरम द्वितीय में छुइयापुरवा चौराहा, पानी की टंकी के पास, भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में सिटी बस अड्डे के निकट तथा लाला लाजपतराय वार्ड में पार्षद कार्यालय पर एसआईआर कैंप संचालित होगा।
मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी (उ0मं-5, भाजपा महानगर लखनऊ) ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने एसआईआर फार्म भरें और जमा करें। उन्होंने कहा कि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मौके पर मौजूद मंडल अधिकारियों व अधिकृत बीएलओ से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि यदि किसी को फार्म उपलब्ध न हो सके तो इसकी सूचना तुरंत कैंप में दें ताकि आवश्यक व्यवस्था कराई जा सके।
मीडिया प्रभारी ओपी तिवारी (उमं-5) ने अध्यक्ष के हवाले से बताया कि कैंप संचालन को सफल बनाने के लिए मंडल के सभी पदाधिकारी, पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी, बीएलओ-2 सहित सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी ताकि सहभागिता अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।










