नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का ट्रेलर रिलीज

0
226

नेचुरल स्टार नानी की आने वाली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ के ट्रेलर में नानी खूब एक्शन करते नजर आ रहे हैं।फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ में नानी एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन सरकार है।
शुरुआत से ही ट्रेलर एक तेज़, थ्रिल से भरपूर माहौल सेट करता है, जहां नानी का किरदार अर्जुन सरकार सामने आता है। उसका एक ही उसूल है,”एक अपराधी की दो ही मंज़िलें होती हैं। एक 10 फुट की जेल या 6 फुट की कब्र।”कहानी शुरू होती है नौ महीने की बच्ची के अपहरण से। परेशान मां से जानकारी मिलने के बाद अर्जुन इस केस की कमान संभालता है और एक कड़वी सच्चाई से भरी अपराधी दुनिया में प्रवेश कर जाता है। न्याय की राह पर वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का निर्माण वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस ने किया है।एडवाइज मूवीज़ की ओर से हिंदी रिलीज़ को आदित्य भाटिया प्रस्तुत कर रहे हैं, और जय विराट्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा हिंदी वितरण किया जा रहा है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here