घड़ा – पानी से भरा घड़ा दीखे तो घरेलू जीवन सुखमय हो। यदि खाली घड़ा दीखे तो परिवार में अनेकों संकट हों। यदि घड़ा फूटने का स्वप्न दीखे तो परिवार में किसी बच्चे की मृत्यु हो। यदि कोई कुमारी सिर पर पानी का भरा घड़ा ले जाने का सपना देखे तो धनी पुरूष से उसका विवाह हो और वह धन का खूब उपभोग करे। यदि पानी दही, दूध और दूसरी वस्तुओं से भरे अनेकों घड़े दीखे तो परिवार में शादी होगी।
चमेली- यदि कोई प्रेमी प्रेमिका को चमेली के फूलों की माला भेंट करते हुए देखे तो बिना किसी विरोध के उनका विवाह हो जायेगा। यदि कोई पुरूष चमेली का हार पहनने का स्वप्न देखे तो उसकी पत्नी पतिव्रता होगी। यदि कोई चमेली की बहुत सी बेलें खिले हुए फूलों से युक्त देखे तो वह अपनी किसी सन्तान का विवाह करेगा। यदि कोई रोगी किसी से चमेली के फूल प्राप्त करे तो उसका रोग कुछ ही दिनों का है।
पीलिया- यदि कोई पीलिया रोग से पीड़ित होने का स्वप्न देखे तो उसके मित्र आवश्यकता के समय झूटे सिद्ध होंगे। यदि कोई किसी अपरिचित को पीलिया ग्रस्त देखे तो द्रष्टा अन्याय और अत्याचार सहेगा। यदि कोई स्त्री अपने पति को पीलिया ग्रस्त आंखों से देखें तो उसका पति किसी अन्य स्त्री को प्रेम करेगा। पीलिया का इलाज कराने का सपना बताता है कि द्रष्टा किन्हीं बड़ों की सलाह से लाभ उठायेगा। यदि कोई पड़ोसियों को पीलियाग्रस्त आंखो से देखे तो उसे चोरों और सेंध करने वालों से सावधान रहना चाहिए। यदि कोई अपने शत्रु को पोलियाग्रस्त देखे तो शत्रु उस पर हमला करेगा पर जीतेगा नहीं।
चटनी- चटनी खाने का स्वप्न सौभाग्य और दीर्घायु का सूचक है। पर यदि चटनी दुसरों के हाथ में देखे तो अपशगुन है। चटनी बनाने का स्वप्न स्वास्थ्य का द्योतक है। यदि कोई वृद्ध चटनी खाने का स्वप्न देखे तो वह नाती – पोतों में आनन्द करेगा।
जवाहरात- स्वप्न में जवाहरात दीखना स्त्रियों के लिए सौभाग्य सूचक है। पुरूषों के लिए दुर्भाग्य का द्योतक है। यदि पुरूष सपने में जवाहरात खरीदे तो डाकू उसके घर पर हमला करेंगे और सब कुछ लूट ले जायेंगे। यदि कोई स्त्री गहने पहनने का सपना देखे तो उसके पति के परिवार में शीघ्र ही विवाह होगा। यदि चोर – डाकू सपने में गहने आदि देखे तो वह जेल में होगा।