शुक्रवार को क्या करें, क्या न करें

0
16

शुक्रवार का दिन शुक्र देव को समर्पित होता है, जो सुख, सौंदर्य, प्रेम, वैवाहिक जीवन, भौतिक सुख-सुविधाएं और कला के देवता माने जाते हैं। अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है या जीवन में वैवाहिक, प्रेम या भौतिक सुखों में बाधा आ रही है, तो शुक्रवार को विशेष उपाय करने से लाभ मिल सकता है।

🔆 शुक्रवार को क्या करें:
सफेद वस्त्र पहनें – यह शुक्र का रंग है, जिससे उसकी कृपा प्राप्त होती है।

Advertisment

माता लक्ष्मी और शुक्र देव का पूजन करें – दीपक जलाएं, सफेद फूल और मिठाइयाँ चढ़ाएं।

किसी गरीब कन्या को वस्त्र, मिठाई या सौंदर्य सामग्री का दान करें।

सफेद गाय को रोटी, चावल या गुड़ खिलाएं।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें – शुक्र स्वच्छता का कारक ग्रह है।

मीठा भोजन करें व करवाएं – विशेषकर चावल की खीर या मिसरी का सेवन शुभ माना जाता है।

❌ शुक्रवार को क्या न करें:
काले रंग के वस्त्र पहनने से बचें।

किसी स्त्री का अपमान या तिरस्कार न करें – शुक्र स्त्री तत्व का प्रतिनिधित्व करता है।

अशुद्ध या अव्यवस्थित स्थान पर पूजन न करें।

कटु वचन या झूठ बोलने से बचें – शुक्र सौम्यता और प्रेम का प्रतीक है।

शुक्रवार को लोहे, काले तिल या शराब का दान न करें।

🕉️ शुक्र देव को प्रसन्न करने के मंत्र:
1. बीज मंत्र:

ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।
प्रतिदिन 108 बार जाप करें, विशेषकर शुक्रवार को।

2. शुक्र गायत्री मंत्र:

ॐ अश्वद्वजाय विद्महे।
शुक्रदेवाय धीमहि।
तन्नो शुक्रः प्रचोदयात्॥

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here