वाराणसी, 05 नवम्बर (ब्यूरो)। आस्था, संस्कृति और परम्परा के महापर्व देव दीपावली पर वाराणसी का गंगा तट बुधवार की शाम भक्ति और प्रकाश से आलोकित हो उठा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का शुभारम्भ किया और माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री के दीप जलाते ही काशी के सभी 88 घाटों पर लाखों दीये एक साथ प्रज्वलित हो उठे, जिससे पूरा तट स्वर्गीय आभा में डूब गया।

नमो घाट से लेकर दशाश्वमेध, अस्सी और राजघाट तक दीयों की सुनहरी कतारें जल की लहरियों में झिलमिलाने लगीं। माँ गंगा का हर घाट सजीव प्रतीत हो रहा था। भक्तों की भीड़ “हर हर महादेव” और “गंगा मईया की जय” के जयघोष के साथ दीपोत्सव में लीन दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर अपने आराध्य देवों से मंगलकामनाएं मांगीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन के बाद क्रूज से घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा के दोनों तटों पर जगमगाती दीपमालाओं का विहंगम दृश्य देखा और शिवाला घाट पर आयोजित लेज़र शो का अवलोकन किया। लेज़र शो की रोशनी जब गंगा की लहरियों पर पड़ी, तो दृश्य अद्भुत और अलौकिक हो उठा। साथ ही, पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन आतिशबाजी ने इस पावन अवसर को और भी भव्य बना दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देव दीपावली काशी की आत्मा में बसने वाला पर्व है, जो भारतीय संस्कृति की दिव्यता, अध्यात्म और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान और गौरव को पुनः प्राप्त किया है। गंगा तटों की दिव्यता और स्वच्छता अब न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बन गई है।

देव दीपावली पर सुरक्षा और प्रबंधन की दृष्टि से पूरे घाट क्षेत्र में पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमों की विशेष तैनाती की गई थी। गंगा आरती स्थल से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक लाखों श्रद्धालु उमड़े और दीपदान के इस पवित्र क्षण के साक्षी बने।
कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, मुख्य सचिव एस.पी. गोयल, सहित शासन-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। काशी के आकाश में आतिशबाजी के रंग बिखरते रहे और धरती पर दीपों की ज्योति से सजी गंगा आरती ने देव दीपावली की इस रात्रि को अविस्मरणीय बना दिया।
#देवदीपावली, #वाराणसी, #योगीआदित्यनाथ, #गंगापूजन, #काशीविश्वनाथ, #नमोगाट, #शिवालाघाट, #लेजरशो, #उत्तरप्रदेश, #संस्कृति, #आस्था, #गंगा, #दीपोत्सव, #हहरमहादेव










