गंगा में आये शव को बलिया पुलिस ने टायर व पैट्रोल से जलाया, 5 निलंबित

0
227

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

manoj shrivastav

गंगा में बहकर आई लाश को निकालकर जब अंतिम संस्कार किया तो उस पर पेट्रोल छिड़क दिया। जिससे लाश को जलने में देरी न हो। वहीं, चिता पर लकड़ी के साथ टायर भी रख दिए।पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए संवेदनहीनता के आरोप में फेफना थाने के पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया। कार्रवाई की जद में आए सिपाहियों पर टायर रखकर और पेट्रोल छिड़ककर शव जलाने का आरोप है। मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर बीते 15 मई को लावारिस हाल में एक शव मिला था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इसकी सूचना मल्लाहों ने पुलिस को दी थी। आरोप है कि इसकी जानकारी होने के बाद फेफना थाने के पांच सिपाही मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने शव को लकड़ी के बजाय टायर पर रखकर जला दिया। इसके बाद उस पर पेट्रोल छिड़का। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इसकी जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंची तो एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी।

Advertisment

ओह, कहां जा रहा हमारा समाज, यह क्या कर गए सो-कॉल्ड सेक्युलर…… अब अमीरी-गरीबी सम्बन्धों का आधार, विकृत हो रहा समाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here