बाबा की ध्वजा थामे निकले श्याम भक्त

0
492

लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे दो दिवसीय 38वें श्री श्याम निशानोत्सव की धूम गुरूवार को राजधानी में रही।

इस मौके पर श्री श्याम प्रभु का रथ एवं संतरंगी ध्वजा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में श्याम भक्तों ने श्याम नाम की संतरंगी पताका लिए व निशान ध्वजा लहराते हुए, कलयुग के बाबा खाटू नरेश, हारे का सहारा है खाटू श्याम हमारा गुंजयामान जयकारों के बीच, गुलाल खेलते हुए, भजनों की धुनों पर थिरकते हुए भक्त पैदल चल रहे थे।

Advertisment

रथ पर विराजे बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, मनमोहिनी छवि के दिव्य दर्शन के लिए श्याम भक्तों का मार्गों के किनारे एवं घरों के बाहर इंतजार कर रहे थे। खाटू नरेश एवं बाबा के निशान का विभिन्न स्थानों पर श्याम भक्तों ने पुष्पों वर्षा कर स्वागत किया। मुख्य स्वागत गणेशगंज मंे मंडल के प्रवक्ता अनुपम मित्तल के ओर किया गया। जहां खाटू नरेश एवं बाबा के निशान पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना के साथ रंगों व फूलों की खेली गई। बाद में बाबा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

श्रवण अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में श्याम निशान एवं बाबा खाटू नरेश रंग बिरंगे महकते फूलों से सजे हुए रथ पर सवार होकर श्याम प्रभु का शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन पार्क से शुरू होकर कुंडरी रकाबगंज, रानीगंज, सरांय फाटक, गणेशगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई। जहां पर भक्तजन बाबा श्याम को निशान अर्पित किया। यात्रा में अनुपम मित्तल, योगेन्द्र अग्रवाल, विवके गोयल, मोहित गोयल, श्रवण कमार, अनिल, मुकेश एवं संरक्षकगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here