वासन्तिका संगीत की त्रिवेणी प्रवाहित  

0
249

लखनऊ : वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित वासंतिका उत्सव में संगीत की त्रिवेणी प्रवाहित हुई.
उत्सव का आयोजन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘ उड़ान’ के तत्वावधान में  फरीदी नगर स्थित संस्था के सभागार में किया गया.

 सभी ने पहने पीले परिधान

Advertisment

उत्सव में महिलाओं और बच्चों ने पीले परिधान पहनने हुए थे. उत्सव का शुभारंभ विद्या व संगीत की देवी मां सरस्वती के पूजन से हुई. 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मक कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया.

गानों में छाई वसंत बहार

सरिता सिंह के संयोजन में आयोजित वासन्तिका उत्सव में सृष्टि, येशु वर्मा, रिद्धिमा कौशल, वृद्धि, स्वरा त्रिपाठी, वगिशा पन्त, अधिरा आदि अन्य बाल नृत्यांगनाओ ने गाना ‘ पिया आयो बसंत’…पर नृत्य प्रस्तुत कर विद्या की देवी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की. इसके अलावा रोली और पिंकी कौशल ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती  माता के गीत को सुनाकर लोगों को भक्ति का रसपान कराया, तो वहीं सुनैना ने पियानो पर देशभक्ति की धुन बजा कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया.

पारम्परिक नृत्य भी हुए

वासंतिका के अगले सोपानो में गुंजन वर्मा, रोली, सीमा, सुमन, शिल्पी, आभा, रिंकू, हेमलता, वंदना, सरिता सिंह सहित अन्य महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here