विकराल होता कोरोना: मरीज 1,65,799 पहुंचे

0
342
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,65,799 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 175 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 4706 तक पहुंच गई है। देश में 71,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के अंडमान और निकोबार- 33, हरियाणा-1504 (+123), हिमाचल प्रदेश- 276 (+3), झारखंड- 469(+21), कर्नाटक- 2533 (+115), केरल -1088(+84), मध्यप्रदेश- 7453(+192), महाराष्ट्र- 56948 (+2598),  मणिपुर-55(+10), मिजोरम-1, मेघालय-21(+1), ओडिशा- 1660 (+67), पुडुचेरी- 51(+5), पंजाब- 2158 (+19), राजस्थान- 8067(+ 364), सिक्किम -1, तमिलनाडु- 19372(+827), तेलंगाना- 2,256(+158), त्रिपुरा-242(+12), जम्मू और कश्मीर-2036(+115), लद्दाख-73(+20), आंध्रप्रदेश में 3251(+80), अरुणाचल प्रदेश-3(+1), असम- 856(+75), बिहार- 3296(+235), चंडीगढ़-288(+9), छत्तीसगढ़- 399 (+30), दिल्ली- 16,281 (+1024), दादरा नगर हवेली -2, गोवा -69(+1), गुजरात- 15,562 (+367), उत्तरप्रदेश में 7170(+179), उत्तराखंड -500(+29), पश्चिम बंगाल-4536 (+344) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here