सबकी रसोई पहल की शुरुआत, पहले दिन 1 लाख 30 हज़ार लोगों तक पहुँचाया भोजन

0
883
लखनऊ। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) ने आज लखनऊ समेत देश के 17 शहरों में अपनी पहल सबकी रसोई की शुरुआत की है।
पहले दिन 38 किचन पार्टनर और 54 ग्रासरूट फीडिंग पार्टनर की मदद से करीब 1 लाख 30 हज़ार लोगों तक ताजा भोजन पैकेट पहुँचाया गया।
इस पहल का मकसद वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराना है।
इसका लक्ष्य अगले 10 दिनों में देश के 25 शहरों में कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराना है। इस पहल के बारे में अधिक जानकारी लिए या इसमें हिस्सा लेने के लिए आप info.sabkirasoi@indianpac.com पर ईमेल भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र

यह भी पढ़ें  शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here