नशा उतारने व धूम्रपान छोड़ने में लाभकारी

0
1235

नशा — ( 1 ) बार – बार नीबू पानी पीने से नशा उतर जाता है तथा नशा करने की इच्छा व आदत छूट जाती है।

( 2 ) नीबू पानी शहद पीने से हर प्रकार का नशा उतर जाता है, विशेषकर भाँग का नशा उतर जाता है।

Advertisment

( 3 ) एक गिलास नीबू पानी में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से हर वस्तु का नशा उतर जाता है।

( 4 ) शराब का नशा दूर के लिए आधा गिलास खीरे के रस में एक नीबू निचोड़कर पियें। नशा दूर हो जायेगा।

धूम्रपान – नीबू चूसें। नीबू पानी पियें। जीभ पर बार – बार नीबू के रस की पाँच बूँद डालें और स्वाद खट्टा बनाये रखें। धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, जर्दा व तम्बाकू खाने की आदत छूट जायेगी।

सावधानी – पैर के जोड़ों में दर्द, गले के टॉन्सिल, पेट में घाव ( Ulcer ) के रोगी को नीबू नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग भी सावधानीपूर्वक नीबू के प्रयोग करें जिन्हें नीबू के प्रयोग से चक्कर आते हैं या निम्न रक्तचाप ( Low Blood Pressure ) हो जाता है।

nasha utaarane va dhoomrapaan chhodane mein laabhakaaree

Beneficial in de-addiction and quitting smoking

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here