भारत की सबसे साफ नदी, पारदर्शी पानी !

0
1373

देश की नदियां साफ हो, ऐसा सपना हम सभी देखते है, सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अपेक्षित रूप से सफलता नहीं मिल रही है। लेकिन देश के एक सुदूर कोने पर ऐसी भी नदी है, जिसका पानी शुद्धता की कसौटी पर एकदम फिट बैठता है।

देश में एक नदी ऐसी है जो उम्मीद से ज्यादा साफ सुथरी हैं।

Advertisment

पानी इतना साफ है कि नीचे का एक एक पत्थर क्रिस्टल की तरह नजर आता है, इसमें धूल की एक कण भी नहीं दिखते,  इसे देश की सबसे साफ नदी कहा जाता है इस नदी का नाम उमंगोट नाम है । यह मेघालय की राजधानी शिलांग से करीब 95 किलोमीटर दूर है। मानो कांच पर तैर रहे हो कुछ लोगों को विश्वास नहीं होता कि इतनी साफ नदी हमारे देश में भी हो सकती है,  इस पर नाव के चलने पर ऐसा लगता है कि मानो की वह किसी कांच के पारदर्शी टुकड़े पर तैर रही हो।

यह नदी बांग्लादेश और भारत के बीच बहती है इसके नीचे खूबसूरत गोल पथरो की पूरी रूपरेखा नजर आती है उमंगोट शिलांग के टाफ के करीब बहती है। जो बांग्लादेश की सीमा पर बसा हुआ है जो भी लोग इस नदी को देखते हैं वह बताते हैं कि यह नदी सैकड़ों सालों से इतनी ही साफ है।

अंग्रेजों ने इस पर एक ब्रिज भी बनवाया है, इस नदी में बड़ी संख्या में मछलियां भी मिलती हैं। यह नदी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हमेशा से रही है, लेकिन इसके बावजूद यहां कचरा नहीं देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां की सफाई को लेकर सरकार ने कड़े इंतजाम किए हुए है, यहां गंदगी फैलाने पर कड़े कदम उठाए जाते हैं।

नदी के नीचे के शैल भी आपको स्पष्ट रूप से देखने को मिल सकते हैं। नदी को देखने पर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।खास बात यह है कि इस नदी की खूबसूरती से देशवासी अंजान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here