बुरे सपने की अशुभता समाप्त करें ये मंत्र

0
7421

सपने हम सभी को आते हैं, यह संकेत होते है, जो भविष्य की ओर इंगित करते हैं। जब कभी हमे आपको बुरा सपना आता है, तो हम व्यथित हो जाते है। ऐसे बुरे सपनों के प्रभाव को कम कैसे किया जाए, इसके बारे में अधिकांश लोग नहीं जानते हैं, यहां बुरे सपने का आशय यह है, जो बुरे भविष्य की ओर इंगित करते है। ऐसे बुरे सपनों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने वाले कुछ प्रभावशाली उपाय हम आपको बताने जा रहे है, जिन्हें करने से बुरे सपने की नकारात्मकता को कम किया जा सकता है।

सूर्य स्तुति

आदित्यः प्रथमं नाम, द्वितीयं तु दिवाकरः ।

Advertisment

तृतीय भास्करः प्रोक्तं, चतुर्थं च प्रभाकरः ॥

पंचमं च सहस्त्रांशः, षष्ठं चैव त्रिलोचनः ।

सप्तमं हरिदश्चश्चः, अष्टमं च विभावसु ॥

नवमं दिनकृत् प्रोक्तं, दशमं द्वादशात्मकः ।

एकादश त्रयीमूर्तिर्द्वादशं सूर्य एवं च ॥

द्वादर्शतानि नामानि प्रातः काले पठेन्नरः ।

दुःस्वप्ननाशनं सद्यः सर्व सिद्धि प्रजापते ॥

विधि – प्रातः काल उठे और मनोभाव से आप अपने इष्ट को प्रणाम करके उपरोक्त पाठ का जप सात बार करें । इससे बुरे स्वप्न अपनी अशुभता त्याग देते हैं। यह प्रभावशाली उपाय है।

अशुभ स्वप्न दोष निवारण मन्त्र

ऊँ नमः शिवं दुर्गा गणपतिं कार्तिकेयं दिनेश्वरम् ।

धर्म गंगां च तुलसीं राधां लक्ष्मीं सरस्वतीम ॥

नामान्येतानि भद्राणि जले स्नात्वा च यो जपेत ।

वांछितं च लभेत सोऽपि दुःस्वप्नः शुभवान् भवेत् ॥

विधि – प्रात: काल स्नान आदि करें। इस मन्त्र को ग्यारह बार पढ़ें तो ख़राब से ख़राब अशुभ स्वप्न भी शुभता में परिवर्तित हो जाती हैं। यह प्रभावी मंत्र है।

यह भी पढ़ें- अशुभ स्वप्न दोष निवारण के लिए शक्तिशाली मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here