सपने में द्वार, गजट, कलहंस, कीटाणु, गरम पानी का झरना

0
808
सपने में द्वार, गजट, कलहंस, कीटाणु, गरम पानी का झरना

द्वार– यदि कोई खुले द्वार में घुसने का स्वप्न देखे तो समझो वह अपने व्यापार के बाजार को काबू कर लेगा। बन्द द्वार कठिनाइयों का चिन्ह है। लोह द्वार देखे तो जीविका के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ेगा। सशस्त्र सैनिक से पहरा दिया जाता हुआ द्वार दोखे तो द्रष्टा सैनिक विभाग में कोई नौकरी करेगा। यदि कोई द्वार में प्रवेश करना चाहे और द्वारपाल उसे रोक दें तो समझो उसे अनेक असफलताओं का सामना करना पड़ेगा। यदि कोई गर्भवती सपने में बिना किसी रुकावट के द्वार में प्रविष्ट हो जाय तो वह बिना किसी कष्ट के सुन्दर पुत्र को जन्म देगी।

गजट ( सरकारी समाचार पत्र )– गजट पढ़ने का स्वप्न देखे तो द्रष्टा नौकरी से निलम्बित ( मुअत्तिल ) कर दिया जायेगा। यदि कोई द्रष्टा को गजट दे तो वह राज्याधिकारियों की ओर से शीघ्र ही सम्मानित होगा। यदि कोई गजट को फाड़ डालता है तो वह या तो नौकरी से निकाल दिया जायेगा या परीक्षा में अनुत्तीर्ण होगा। यदि कोई स्त्री आनन्दपूर्वक गजट खोलती और कोई चीज दिखाती है तो समझो स्वप्न देखने वाले को बड़ा मान और धन प्राप्त होगा।

Advertisment

कलहंस– कलहंसों का दोखना खोये हुए मित्रों के मिलन का सूचक है।

कीटाणु – कीटाणुओं का दोखना बताता है कि द्रष्टा का नगर किसी घातक छूत के रोग से पीड़ित होगा। किसी स्थान या वस्तु को शुद्ध करने का स्वप्न अच्छा होता है और स्वास्थ्य तथा समृद्धि का सूचक है।

गरम पानी का झरना– स्वप्न में उष्णजलस्रोत देखना अच्छे स्वास्थ्य का द्योतक है। पर उसमें नहाना बीमारी का संकेत है। यदि कोई पीछे से गरम पानी के झरने में धक्का दे तो समझो द्रष्टा के शत्रु उसको मार डालने का षड्यन्त्र करेंगे। यदि विवाहित स्त्री इस झरने में नहाने का स्वप्न देखे तो वह शीघ्र गर्भवती होकर सुन्दर बच्चे को जन्म देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here