यूपी में हो रही साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश!

0
4053
यूपी में हो रही साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सामाजिक वातावरण नये परीक्षा से गुजर रहा है। ऊपर बुल्डोजर की हनक नीचे मजहबी प्रतिशोध का धुंआ सुलग रहा है। इस कसमसाहट के बीच प्रदेश के तीन जिलों बरेली, कानपुर, और प्रतापगढ़ में साम्प्रदायिक चिंगारी फूंकने की कोशिशें के बीच भाजपा की राज्य सरकार धार्मिक दर्शन और राजनैतिक प्रदर्शन का संदेश देने में व्यस्त है। रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों को छोड़ कर अन्य दलों के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अयोध्या में भगवान रामलला का दर्शन किया।

 

Advertisment

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोर्ट के आदेश पर अवैध मदरसा हटाने को लेकर हुये बवाल की तपिश यूपी में पहुंची। बीते शुक्रवार को बरेली में इत्तेहादुल ए मिल्लत काउंसिल के नेता मौलाना तौकीर रजा बरेलवी ने जुमे की नमाज के बाद जिन शब्दों के साथ सरकार पर हमला किया वह बड़े खतरे का संकेत है। मौलाना ने धार्मिक मौके पर जुटी भीड़ को जहरीला बना कर सड़कों पर उतार दिया।

 

एक तरफ मौलाना ने कहा कि उत्तराखंड के हल्द्वानी हुए नुकसान की भरपाई वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की जाय, दूसरी तरफ कह रहे हैं कि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है, हमारी मस्जिदें छीनी जा रही हैं। ज्ञानवापी पर बोलते हुये तौकीर रजा ने कहा कि यदि चीन से मानसरोवर ले लें तो हम ज्ञानवापी छोड़ देंगे। एक साथ दो-दो प्रदेशों में तनाव बनाने की कोशिश करने में मौलाना फिलहाल फेल हो गये हैं। लेकिन यह किसी से छुपा नहीं है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया पीएफआई भी मौके की तलाश में जाल बिछाये बैठे हैं। बता दें कि बहुत दिनों से देश के अन्य प्रदेशों की तरह उत्तराखंड में भी रोहंगिया और बांग्लादेशियों ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से बस गये।सूत्रों की माने तो उनको बसाने वाला एक गैंग उत्तर प्रदेश से जुड़ा है। बरेली की घटना देख कर मजहबी उन्माद को भड़कने के पहले ठंढा कर देने वाली योगी सरकार की नींद उड़ी हुई है।भविष्य में यह किस रूप में सामने आयेगा इसका खतरा बरकरार है।

 

शुक्रवार को कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में दो वर्गों में मार-पीट साम्प्रदायिक बन गया।पुलिस ने एक नामजद और 60 अन्य के खिलाफ बलवा, गाली गलौज और मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दिया है। रावतपुर आनंदनगर निवासी सतीश मिश्रा ने दी तहरीर में बताया कि भल्लड़ जबरन इधर से अपना दरवाजा खोले हुए है। रोज दक्षिणेश्वर मंदिर में आरती के समय धक्का मारकर निकलता है। गुरुवार शाम मंदिर में आरती करते समय वह धक्का देकर चला गया था। जुमे की नमाज के बाद भल्लड़ के साथ 50 से 60 लोग आए और उनके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। ये भीड़ धार्मिक स्थल से होकर आई थी।डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर भल्लड़ को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज की मदद से की जा रही है। उन्होंने चेताया कि अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रतापगढ़ जिले के चौक स्थित घंटाघर पर अराजक तत्वों ने दिनदहाड़े उसके ऊपर लगा भगवा ध्वज उतार कर उस पर हरा झंडा लगा कर माहौल खराब करने की कोशिश किये। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोई खुराफाती चुपके से घंटाघर बिल्डिंग पर जा चढ़ा और हरा झंडा लगा दिया। घटना के बाद वो फरार हो गया। आस-पास लगे सीसी कैमरों की मदत सेआरोपी की तलाश की जा रही है।

इससे पहले शुक्रवार को बरेली में बवाल हुआ। यहाँ जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर इस्लामिया ग्राउंड में पहुंची भीड़ ने लौटते समय अचानक से हंगामा शुरू कर दिया।तौकीर के उकसाने पर भीड़ ने नारेबाजी करते हुये जमकर बवाल काटा। इस दौरान उपद्रवियों ने दो गैर सम्प्रदाय के युवकों को पकड़कर बुरी तरह से पीटा और उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बवाल देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और बेकाबू भीड़ को किसी तरह से काबू में किया। अब प्रशासन स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है। जानकारी के अनुसार मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर हजारों की तादात में समुदाय विशेष के लोग इस्लामिया ग्राउंड के आसपास जमा हो गये। लौटने के दौरान श्यामगंज में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के सामने डोहरा रोड के कपिल शर्मा और समीर सागर की बाइक इन लोगों से छू गई। इसको लेकर कहासुनी हुई और समुदाय विशेष की आक्रोश भीड़ ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। सड़क किनारे से पत्थर उठाकर उन पर पथराव कर दिया।

भगवान शिव के रहस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here