लखनऊ में कोरोना से पहली मौत

0
438

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय मैं वेंटीलेटर पर भर्ती चल रहे कोरोना संक्रमित 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना से यह पहली मौत है । यह मरीज अमीनाबाद के नजीराबाद का रहने वाला था। इसके अलावा आज राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 31 मिले हैं। यह सभी सदर क्षेत्र के निवासी हैं जोकि जमाती के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे। नजीराबाद निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग को 11 अप्रैल को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। 13 अप्रैल को कोरो ना पार्टी आने पर मरीज को आनन-फानन में कोरोना आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट कर दिया गया था।

जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। इधर ट्रामा सेंटर में इलाज कर रहे 65 डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। जिसमें 20 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार बुजुर्ग वेंटिलेटर पर चल रहा था । उसको फेफड़े में संक्रमण था और डायबिटीज का मरीज भी था। कोरो ना आने के बाद उस मरीज की हालत बिगड़ने लगी थी और उसे वेंटिलेटर पर भर्ती कर दिया गया था । आज दोपहर उसकी मौत हो गई।

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here