सपने में गिरोह ( संघ ), वस्त्र, उद्यान, माला

0
696
सपने में गिरोह ( संघ ), वस्त्र, उद्यान, माला

गिरोह ( संघ ) – यदि कोई मनुष्यों के गिरोह को देखता है तो उसे व्यापार में या धोखे के कारण आर्थिक हानि होगी। यदि कोई अपने को डाकुओं के गिरोह में देखता है तो उसकी आयु लम्बी होगी।

पहिरावा ( वस्त्र ) – नये पहिरावे को पहनने का सपना बताता है कि भविष्य में उसकी बड़ी प्रतिष्ठा होगी। परन्तु यदि वस्त्र पहिनती हुई किसी स्त्री को देखे तो निकट किसी चालाक आदमी के फैलाये जाल में फंस जायेगा।

Advertisment

उद्यान– उद्यान में घूमना सामान्य प्रसन्नता का प्रतीक है। यदि बाग के पेड़ों से पत्तियां झड़ रही हों और फूल मुझये हुए हों तो यह दुःख और कष्ट का सूचक है। यदि कोई कुंवारा खिले हुए फूलों से युक्त उद्यान को देखे तो उसका विवाह शीघ्र ही किसी धनी परिवार की सुन्दर कन्या से होगा। यदि कुंवारी लड़की देखें तो उसे भी ऐसा हो फल मिलेगा। रोगी पुरूषों के लिए भी ऐसा स्वप्न बड़ा शुभ है। वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर सामान्य शक्ति प्राप्त करे।

माला– माला पहनने का सपना व्यापार अथवा परीक्षा में सफलता का द्योतक है। दूसरे व्यक्तियों को माला पहने देखे तो विवाहोत्सव का सूचक है। यदि माला पहने कोई महिला दोखे तो द्रष्टा का समृद्धिकाल आयेगा। यदि कुमारी स्वयं माला पहनने का स्वप्न देखें तो उसका विवाह शीघ्र ही किसी सुन्दर और धनी पुरूष से होगा। यदि कोई देखे कि वह रंग – बिरंगे फूलों की माला पहने है तो उसे अनेक साधनों से आय होगी। लहसुन- यदि कोई लहसुन देखें तो उसके रहस्य का उद्घाटन हो जायेगा, उसके नौकर उससे झगड़ेंगे और भी बहुत से बुरं अनुभव होंगे। लहसुन का ढेर दीखें तो समझो उसका सारा परिवार चिन्तित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here