सपने में शिकारी कुत्ता, घर

0
2146
Hound dog, house in dream

शिकारी कुत्ता – अधिकतर मामलों में शिकारी कुत्ते सम्बन्धी स्वप्नों का भी वही फल होता है जो अन्य किसी प्रकार के कुत्तों सम्बन्धी स्वप्नों का इसके लिए कुत्ता शीर्षक में दिये गए फल देखो।

यदि कोई मुंह फाड़े हुए भयंकर शिकारी कुत्ते द्वारा पीछा किये जाने का स्वप्न देखे तो उसके शत्रु उसकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे।

Advertisment

यदि कोई देखें कि वह सिर से पैर तक बंधा हुआ है और शिकारी कुत्ते उसका मांस नोच रहे हैं तो समझो कि उसे मृत्यु दण्ड मिलेगा।

यदि बहुत से शिकारी कुत्तों के साथ कोई भद्दी शक्ल का आदमी अपने घर में घुसता हुआ कोई देखे तो समझो उसके घर में लम्बी बीमारी आयेगी। शिकारी कुत्ता खरीदने का स्वप्न चोरों और डाकुओं से पर्याप्त सुरक्षा का सूचक है।

घर – घर का स्वप्न व्यापार या उद्योग में सुपरिवर्तन का द्योतक है। घर बनाने स्वप्न सौभाग्य सूचक है।

यदि घर सब दरवाजे खिड़कियों से बन्द दीखे तो किसी सम्बन्धी या मित्र की निकट भविष्य में ही मृत्यु होगी। यदि प्रकाश से चमचमाता और सुसज्जित घर दीखे तो शीघ्र ही बहुत सा धन मिलेगा। घर गिरने का स्वप्न द्रष्टा के व्यापार की असफलता का द्योतक है।

जलता घर दीखे तो बड़ी भारी चोट लगेगी जो घातक भी सिद्ध हो सकती है। घर बेचने का स्वप्न व्यापार के पूर्ण रूप से असफल होने या नौकरी से निकाले जाने का सूचक है।

यदि घर के किसी भाग को नुकसान पहुंचने का स्वप्न दोखे तो द्रष्टा को अपनी सम्पत्ति का उत्तम भाग खोना पड़ेगा। पूर्ण रूप से सफेदी किया हुआ घर दीखे तो चोरी से हानि होगी।

घर के सामने के भाग का दरवाजा या खिड़कियां जलने का स्वप्न किसी पुरूष सम्बन्धी की मृत्यु का सूचक है। पिछले भाग के जलने का स्वप्न स्त्री सम्बन्धी की मृत्यु बताता है। मकान किराये पर लेने का स्वप्न दूर देश में नौकर होने का द्योतक है।

यदि घर किराये पर उठाये तो अच्छी आय और घर के खर्चों में मितव्ययिता का सूचक है। यदि कोई स्त्री किसी अन्य पुरूष के घर में घुसने का स्वप्न देखे तो उसके साथ विश्वासघात होगा। छप्परों का घर दोखना गरीबी की निशानी है।

यदि किसी घर को मटियामेंट करने का स्वप्न देखे तो द्रष्टा को शत्रुओं पर विजय मिलेगी।

यदि कोई स्वप्न में मकान की छत पर चढ़कर जोर – जोर से चिल्लावे तो समझो उसके गांव या शहर में घातक महामारी फैलेगी।

रामायण एक महाकाव्य

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here