खांसी की अनुभूत औषधि: दादा जी के आयुर्वेदिक नुस्खे

0
2218

खांसी से छुटकारा पाने की अचूक औषधि हम बताने जा रहे हैं, जिसे स्वयं प्रयोग किया है और फायदा भी हुआ है। आयुर्वेद का यह प्रयोग बहुत प्रभावी है। सेवन करने से भयंकर खांसी समाप्त हो जाती है।

केले के फूल को तवे के उपर जलकर बारीक पीस कर कपड़े से छान कर शीशी में रख लें। एक रत्ती सुबह, व एक रत्ती शाम को शहद के साथ सेवन करने से भयंकर खांसी समाप्त हो जाती है। बच्चों को आधा रत्ती दें।

Advertisment

नजले का तुरंत उपचार

काली मिर्च सात दाने मुख में डालकर चबाएं और मुख बंद रखे। जब मुख में खूब पानी भर जाए तो थूक दे, इस प्रकार लगातार तीन बार ऐसी प्रक्रिया करें।

यह भी पढ़ें- यह खा लिया तो सप्ताह भर तक कुछ खाने जरूरत नहीं पड़ेगी

काली मिर्च व तुलसी पत्र सुखाकर पीस कर रख लें तो चूर्ण दिन में तीन बार खाएं। भोजन ठंडा न करे और भोजन के एक घंटे बार जल पीए।

प्रस्तुति

स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर

सेवानिवृत्त तहसीलदार/ विशेष मजिस्ट्रेट, हरदोई

नोट:स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर के पिता स्वर्गीय पंडित भीमसेन नागर हाफिजाबाद जिला गुजरावाला पाकिस्तान में प्रख्यात वैद्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here