लक्ष्मण जी की पत्नी उर्मिला…भारतीय नारी का विराट चरित्र

0
1155

र्मिला का जिक्र जहां भी आता है, वहां पर एक ऐसी भारतीय नारी का विराट व्यक्तित्व उभर कर सामने आ जाता है, जो उर्मिला के उच्चतम शिखर के नारी चरित्र को स्मृति पटल में स्थापित कर देता है। जी, हां, हम बात कर रहे हैं, भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी की, जिन्होंने भाई के प्रेम के लिए अयोध्या के वैभव को त्याग कर 14 वर्ष का वनवान सहर्ष ही स्वीकार कर लिया था। उन्होंने राजसी वैभव को तो त्यागा ही, साथ ही 14 वर्ष के लिए अपनी पत्नी उर्मिला को भी राजभवन छोड़ दिया और भगवान राम व माता सीता की सेवा में लग गए। इन चौदह वर्ष में वह सोए भी नहीं। ऐसे अयोध्या के राजकुमार की पत्नी उवर्शी का चरित्र भी उतना ही श्रेष्ठ रहा है।

…….उर्मिला को कैसे समझाऊंगा ! क्या कहूंगा 

भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो उनकी पत्नी सीता ने भी सहर्ष वनवास स्वीकार कर लिया । परंतु बचपन से ही बडे भाई की सेवा में रहने वाले लक्ष्मण कैसे रामजी से दूर हो जाते ! माता सुमित्रा से तो उन्होंने आज्ञा ले ली थी, वन जाने की….. परंतु पत्नी उर्मिला के कक्ष की ओर बढते हुए दुविधा में थे । सोच रहे थे कि मां ने तो आज्ञा दे दी, परंतु उर्मिला को कैसे समझाऊंगा ! क्या कहूंगा !
यहीं सोच-विचार करते हुए जब अपने कक्ष में पहुंचे तो देखा कि उर्मिला आरती का थाल लेकर खडी थीं । वे बोलीं, “आप मेरी चिंता छोड, प्रभु की सेवा में वन जाओ । मैं आपको नहीं रोकूंगी । मेरे कारण आपकी सेवा में कोई बाधा न आए, इसलिए साथ जाने की जिद्द भी नहीं करूंगी ।”
लक्ष्मणजी को कहने में संकोच हो रहा था । परंतु उनके कुछ कहने से पहले ही उर्मिला ने उन्हें संकोच से बाहर निकाल दिया । वास्तव में यही पत्नी-धर्म है । पति संकोच में पडे, उससे पहले ही पत्नी उसके मन की बात जानकर उसे संकोच से निकाल दे !
लक्ष्मणजी चले गये परंतु 14 वर्ष तक उर्मिला ने एक तपस्विनी की भांति कठोर तप किया । वन में भैया-भाभी की सेवा में लक्ष्मण जी कभी सोये नहीं, परंतु उर्मिला ने भी अपने महल के द्वार कभी बंद नहीं किए और सारी रात जाग-जागकर उस दीपक की लौ को बुझने नहीं दिया ।

Advertisment

राम से कहना कि कोई बात नहीं । …अभी शत्रुघ्न है……

मेघनाथ से युद्ध करते हुए जब लक्ष्मण को शक्ति लग जाती है और हनुमान जी उनके लिये संजीवनी बूटी सहित द्रोणगिरी पर्वत लेकर लौट रहे थे, तब मार्ग में अयोध्या पडी और नंदिग्राम में भरत ने उन्हें राक्षस समझकर बाण मार दिया । हनुमान गिर जाते हैं । तब हनुमान संपूर्ण वृत्तांत सुनाते हैं कि सीताजी को रावण ले गया और लक्ष्मण मूर्छित हैं ।
यह सुनते ही कौशल्या जी कहती हैं कि राम को कहना कि लक्ष्मण के बिना अयोध्या में पैर भी मत रखना । राम वन में ही रहे । माता सुमित्रा कहती हैं कि राम से कहना कि कोई बात नहीं । अभी शत्रुघ्न है । मैं उसे भेज दूंगी । मेरे दोनों पुत्र राम सेवा के लिए ही तो जन्मे हैं । माताओं का प्रेम देखकर हनुमान की आखों से अश्रुधारा बह रही थी । उन्होंने उर्मिला की ओर देखा, तो सोचने लगे कि यह इतनी शांत और प्रसन्न कैसे हैं ? क्या इन्हें अपनी पति के प्राणों की कोई चिंता नहीं?
हनुमान जी पूछते हैं – देवी ! आपकी प्रसन्नता का कारण क्या है ? आपके पति के प्राण संकट में हैं । सूर्य उदित होते ही सूर्य कुल का दीपक बुझ जाएगा । इस पर उर्मिला का उत्तर सुनकर तीनों लोकों का कोई भी प्राणी उनकी वंदना किए बिना नहीं रह पाएगा । वे बोलीं -“मेरा दीपक संकट में नहीं है, वह बुझ ही नहीं सकता । रही सूर्योदय की बात तो आप चाहें तो कुछ दिन अयोध्या में विश्राम कर लीजिए, कारण आपके वहां पहुंचे बिना सूर्य उदित हो ही नहीं सकता । आपने कहा कि प्रभु श्रीराम मेरे पति को अपनी गोद में लेकर बैठे हैं । जो योगेश्‍वर राम की गोद में लेटा हो, काल उसे छू भी नहीं सकता । यह तो वे दोनों लीला कर रहे हैं ।

……बूंद-बूंद में राम हैं

मेरे पति जब से वनवास गए, तब से सोये नहीं हैं । उन्होंने न सोने का पण लिया था । इसलिए वे थोडी देर विश्राम कर रहे हैं, और जब भगवान् की गोद मिल गई है तो थोडा अधिक विश्राम हो गया । वे उठ जाएंगे और शक्ति मेरे पति को लगी ही नहीं है ।

शक्ति तो रामजी को लगी है । मेरे पति की हर श्‍वास में राम हैं, हर धडकन में राम, उनके रोम-रोम में राम हैं, उनके लहु की बूंद-बूंद में राम हैं, और जब उनके शरीर और आत्मा में केवल राम ही हैं, तो शक्ति रामजी को ही लगी, वेदना रामजी को हो रही है । इसलिए हे हनुमान, आप निश्‍चिंत होकर जाएं । सूर्य उदित नहीं होगा ।”

…रामराज्य की नींव जनक की बेटियां ही थीं

रामराज्य की नींव जनक की बेटियां ही थीं… कभी सीता तो कभी उर्मिला । भगवान् राम ने तो केवल रामराज्य का कलश स्थापित किया, परंतु वास्तव में रामराज्य इन सबके प्रेम, त्याग, समर्पण और बलिदान से ही आया ।

भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण जी की अर्धागिनी उर्मिला के चरित्र की महानता का गुणगान बहुत ही कम ग्रंथों में किया गया है, इसलिए बहुत से लोगों उनके त्याग से परिचित नहीं हैं। रामायण के सभी चरित्र विलक्षण हैंं, इन्होंने नैतिकता, प्रेम और त्याग की भावना के उच्चतम मापदंड स्थापित किए हैं, जो आज भी अनुकरणीय है। किस तरह से भरत जैसा भाई अपने भातृप्रेम के खातिर अयोध्या का वैभवशाली राज्य न लेता है, किस तरह से भरत जी राजमहल त्याग कर 14 वर्ष तक एक कुटिया में रहे और हर पल श्री राम के ध्यान में मग्न रहें। उनकी पत्नी मांडवी ने उनके इस निर्णय को सहज ही स्वीकार किया। रामायण के हर चरित्र का जब हम विश्लेषण करेंगे तो प्रेम और त्याग की भावना सर्वोपरि दिखेंगी, जिसका आज के दौर में लोप हो रहा है। हम जब भी राम चरित मानस का सहृदय से पाठ करते है, जो हमें नयी-नयी अनुभूतियां होती है, जो कि हर चरित्र की विशालता और महानता का बोध कराती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here