सपने में पागल, आलस्य, मूर्ति, अज्ञानता

0
2924
सपने में पागल, आलस्य, मूर्ति, अज्ञानता

मूर्ख ( पागल ) – स्वप्न में पागल का दीखना सौभाग्य और समृद्धि का सूचक है। यदि कोई कुमारी किसी पागल को देखे तो उसे धनी और इच्छित पति मिलेगा जो उसे बहुत प्रेम करेगा।

  • यदि कोई लंगड़ा व्यक्ति किसी पागल को देखे तो उसे वफादार नौकर मिलेगा। यदि कोई अपनी स्त्री को पागल होता देखे तो वह ( स्त्री ) घर का सब प्रबन्ध ठीक करेगी।

आलस्य– यदि कोई देखे कि वह अपना समय आलस्य में बिता रहा है तो साधारणत: वह निकट भविष्य में बहुत कार्यरत रहेगा। कोई विद्यार्थी ऐसा स्वप्न देखे तो वह आगामी परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा।

Advertisment
  • यदि कोई सन्तानहीन स्त्री ऐसा देखे तो वह सन्तान वाली होगी। यदि कोई कुमारी आलसी होने का सपना देखे तो धनी और इच्छित वर पायेगी।

मूर्ति– यदि कोई मूर्ति का सपना देखता है तो उसके आनन्द के दिन आरम्भ होने वाले है। यदि कोई विवाहित स्त्री मूर्ति देखे तो या तो वह सुन्दर पुत्र को जन्म देगी या उसका पति बहुत लाभदायक व्यापार करेगा और उससे बहुत सा धन कमायेगा। मन्दिर में प्रतिमा स्थापना का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा आध्यात्मिक प्रगति करेगा।

  • कोई विवाहित स्त्री स्वप्न में मूर्ति पूजा करती है तो उसके बच्चे रूग्ण होंगे। यदि टूटी मूर्ति दीखे तो द्रष्टा पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।

अज्ञानता– यदि कोई देखे कि वह किसी विशेष कार्य अनभिज्ञ है तो समझो वह उसमें कुशल होगा। अन्यों को अज्ञानता कहने का स्वप्न मित्रों की ईर्ष्या को प्रकट करता है।

  • यदि किसी अधिकारी पर ऑफिस के कार्य की अज्ञानता का आरोप लगाया जाय तो समझो उसकी शीघ्र ही पदोन्नति होने वाली है। यदि किसी स्त्री को सपने में दीखता है कि वह धार्मिक रीतियों से अनभिज्ञ है तो समझो परिवार में निरन्तर बीमारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here