माघ पूर्णिमा 27 को

0
285

लखनऊ। माघ पूर्णिमा 27 फरवरी को है। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि 26 फरवरी से आरंभ होकर तिथि का समापन 27 फरवरी को होगा। विंध्याचल देवी मन्दिर अलीगंज के ज्योतिषाचार्य आनन्द दुबे के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान, दान और पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि माघ पूर्णिमा पर प्रातः काल स्नान करने से रोगों का नाश होता है। दान करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं दूर होती हैं।

तिल और काले कंबल का दान

ज्योतिषाचार्य आनन्द दुबे ने बताया कि माघ पूर्णिमा पर तिल और कंबल का दान अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु पर तिल चढ़ाने की भी परंपरा है। तिल का सेहत से विशेष नाता है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को काले कंबल का दान देने से भी कई तरह की बाधाओं को दूर करता है।

Advertisment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here