टी.बी., मधुमेह , दमा व मिरगी में चमत्कारिक फायदा

0
2850

टी.बी., मधुमेह , दमा व मिरगी में चमत्कारिक फायदा

यक्ष्मा ( टी.बी. ) – ( 1 ) हींग 2 ग्राम जीरा एक चम्मच दोनों को सेंककर, तुलसी के ताजा पत्ते 20 नग, सेंधा नमक चौथाई चम्मच सबको पीसकर एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर एक नीबू निचोड़कर मिला लें और इस प्रकार तैयार कर यह पेय नित्य तीन बार तीन महीने पिलाते रहें।

Advertisment

( 2 ) एक गिलास दूध में 4 ताजा हरे पत्ते पीपल वृक्ष के डालकर उबाल कर दूध छानकर प्रातः व रात को सोते समय पिलाते रहें। रोगी को पूर्ण आराम की सलाह दें। टी.बी. ( क्षय रोग ) ठीक हो जायेगा।

( 3 ) जिसे लगातार ज्वर रहता हो, उसे 11 पत्ती तुलसी, स्वादानुसार नमक, जीरा, हींग, एक गिलास गर्म पानी, 25 ग्राम बू मिलाकर दिन में तीन बार कुछ दिन पीना चाहिए।

मधुमेह ( Diabetes )- मधुमेह में प्यास अधिक होने पर पानी में नीबू निचोड़कर पिने से लाभ होता है। नित्य प्रातः नीबू पानी पीते रहें। लाभ होगा।

दमा ( Asthma ) – दमा का दौरा पड़ने पर गर्म पानी में नीबू निचोड़कर पिलाने से लाभ होता है। दमा के रोगी को नित्य प्रातः एक नीबू, दो चम्मच शहद और एक चम्मच अदरक का रस, एक कप तेज गर्म पानी में पीते रहने से बहुत लाभ होता है। यह दमा के दौरे के समय भी ले सकते हैं। हृदय रोग, ब्लडप्रेशर, पाचन संस्थान के रोग एवं उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए लाभदायक है।

मिरगी- जरा सी हींग, नीबू के साथ चूसने से लाभ होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here