सपने में मोती देखना तब शुभ और तब घनघोर अशुभ

0
9421

सपने में मोतियों का दिखना हानि का सूचक है। अगर कोई पुरुष सपने में मोती देखें तो उसकी आय कम होगी। अगर कोई स्त्री ऐसा सपना देखे तो उसके गहने खो जाएंगे। अगर कोई पुरुष सपने में मोती मोतियों की माला आदि गहना पहने तो समझ लीजिए कि उसकी पत्नी को कोई कष्ट होगा।

अगर कोई सर्राफ सपने में मोती देखें तो उसका व्यापार चमकेगा और वह खूब धन कमाएगा। सपने में मोतियों का खोना बताता है कि व्यक्ति स्वयं परिवार के किसी सदस्य का विवाह करेगा। अगर कोई नौकरी पेशा सपने में मोती खरीदे तो नौकरी में उसकी पदवृद्धि होगी। अगर बेकार आदमी यह सपने देखे तो शीघ्र ही नौकरी मिलेगी।

Advertisment

व्यक्ति शत्रु को समर्पण करेगा

अगर कोई सपने में अपने शत्रु को  मोती भेंट करें तो समझिए कि व्यक्ति शत्रु को समर्पण करेगा। अगर कोई अपने मित्र को मोती देने का सपना देखें तो उसकी प्रसिद्धि होगी। अगर कोई अपनी पत्नी को सपने में मोती दे तो उसका प्रेम बढ़ेगा। अगर कोई स्त्री अपने पति को मोदी भेंट करें तो उसको पति के दिवालिया होने के कारण दुख होगा।

उसकी पदोन्नति होगी

अगर कोई किसी अन्य से सपने में मोती प्राप्त करें तो उसकी पदोन्नति होगी। अगर कोई सपने में देखे कि उसके मकान के चारों ओर मोती बिखरे पड़े हैं तो समझिए कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों में परस्पर विरोध होगा। अगर कोई सपना देखे कि लुटेरों ने उसके मोती लूट लिए हैं तो समझिए उत्तराधिकार में उसे धन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here