मुँहासे, चेहरे पर धब्बे और चकत्ते होंगे ठीक

0
1022
मुँहासे, चेहरे पर धब्बे और चकत्ते होंगे ठीक

Acne, spots and rashes on the face will be cured

मुँहासे ( Pimples , Acnes )

Advertisment

( 1 ) तिलों पर नीबू निचोड़कर चटनी की तरह पीसकर चेहरे पर मलकर लेप कर दें। दो घण्टे बाद धोयें। चेहरे की त्वचा मुलायम होकर मुँहासे ठीक जायेंगे।

( 2 ) दालचीनी पीसकर पाउडर बना लें। चौथाई चम्मच पाउडर में कुछ बूँदें नीबू के रस की डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें। एक घण्टे के बाद धोयें। मुँहासे ठीक हो जायेंगे।

( 3 ) नीबू निचोड़ने के बाद जो फाँक ( छिलका ) बचता है, उसे इकट्ठी करके सूखा लें। सूखने पर पीस लें। इसकी दो चम्मच में एक चम्मच बेसन मिलाकर पानी डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर मलें। आधा घण्टे बाद चेहरा धोयें मुँहासे, झाँइयाँ, धब्बे ठीक हो जायेंगे।

( 4 ) नहाने से पहले चेहरे पर नीबू की फाँक रगड़कर जब रस सूख जाये तब नहायें। इसके बाद भी बार – बार हर घण्टे से चेहरे पर नीबू का रस लगाते रहें।

( 5 ) नीबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील, मुँहासे मिट जाते हैं, चेहरा सुन्दर निकल आता है। सारे शरीर पर रगड़ने से त्वचा कोमल और चिकनी हो जाती है।

( 6 ) गर्म दूध पर जमने वाली एक चम्मच मलाई पर नीबू निचोड़कर चेहरे पर मलने से मुँहासे दूर हो जाते हैं।

( 7 ) केवल नीबू का रस चेहरे पर लगायें या नीबू और गुलाबजल समान मात्रा में मिलाकर लगायें, इससे मुँहासे ठीक हो जाते हैं।

( 8 ) नीबू काटकर चेहरे पर रगड़े, फिर चेहरा धो डालें। इससे चेहरे की त्वचा पर मुँहासों के दाग हों तो धीरे – धीरे मिट जाते हैं।

( 9 ) आधा – आधा चम्मच नीबू का रस और हल्दी में चौथाई चम्मच नमक और एक चम्मच पानी मिलाकर गर्म करके चेहरे पर मलें। सूखने के बाद धोयें। मुँहासे व उनके निशान मिट जायेंगे। यह हर चौथे दिन लगायें।

चेहरे पर धब्बे

नीबू के रस में समुद्र का झाग पीसकर मिला लें। रात को मुँह पर हुए धब्बों पर इसे लगायें। कुछ दिनों में धब्बे साफ हो जायेंगे। समुद्र का झाग न मिलने पर केवल नीबू का रस ही रगड़ें। आँखों के नीचे काले दागों पर नीबू का रस दूध की मलाई में मिलाकर लगायें।

चकत्ते ( Freckles )

त्वचा पर जहाँ कहीं भी चकत्ते हों, उन पर नीबू का टुकड़ा रगड़ें। नीबू में फिटकरी भरकर रगड़ें। इससे चकत्ते हल्के होते हैं और त्वचा में निखार आ जाता है। हाथ धोकर नीबू का रस रगड़ने से हाथ नरम हो जाते हैं, नाखून सुन्दर हो जाते है।

सावधानी – पैर के जोड़ों में दर्द, गले के टॉन्सिल, पेट में घाव ( Ulcer ) के रोगी को नीबू नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग भी सावधानीपूर्वक नीबू के प्रयोग करें जिन्हें नीबू के प्रयोग से चक्कर आते हैं या निम्न रक्तचाप ( Low Blood Pressure ) हो जाता है।

munhaase, chehare par dhabbe aur chakatte honge theek

मुँहासे, चेहरे पर धब्बे और चकत्ते होंगे ठीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here